ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट कंगारुओं के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला जीतकर एशेज ट्राॅफी रिटेन कर ली है। आइए देखें खिलाड़ियों ने कैसे मनाया जीत का जश्न...


कानपुर।  ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के अंतिम सत्र में इंग्लैंड को 185 रन से हराकर एशेज को अपने पास बरकरार रखा है। कंगारुओं ने आखिरी पारी में मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 383 रन का लक्ष्य दिया था मगर पूरी इंग्लिश टीम 197 रन पर सिमट गई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला जीतकर पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।अब एक टेस्ट बाकी है जिसमें इंग्लैंड जीत भी जाता है फिर भी सीरीज बराबरी पर रहेगी यानी कि एशेज ट्राॅफी फिलहाल कंगारुओं के पास ही रहेगी और 18 साल बाद यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने पास रिटेन की है।


इस जीत से ऑस्ट्रेलियार्ठ कप्तान टिम पेन काफी खुश नजर आए। मैच के बाद टिम पेन ने कहा, 'हमने इसे बरकरार रखा है, हमने इसे जीता नहीं। क्रिकेट की सबसे पुरानी इस टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट द ओवल में 12 सितंबर से शुरू होगा।

इंग्लैंड ने पांचवें दिन की शुरुआत 18 रन पर 2 विकेट के साथ की और लंच तक इंग्लिश टीम के 87 रन पर चार विकेट गिर गए थे। इसके बाद चायकाल तक इंग्लैंड ने 166 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। जैक लीच जिन्होंने 51-गेंद पर12 रन बनाए उन्हें प्रमोट कर 10 वें नंबर पर भेजा गया। एक वक्त लग रहा था कि लीच पूरे दिन का खेल निकाल देंगे और मैच ड्रा करा लेंगे। मगर एक घंटे तक बल्लेबाजी करने के बाद वो भी अपना विकेट गंवा बैठे।ऑस्ट्रेलिया टीम ने 18 साल बाद इंग्लैंड में आयोजित एशेज सीरीज को अपने पास बरकरार रखा है। इस सीरीज में कंगारु अब तक दो मैच जीत चुके हैं। इसकी शुरुआत एजबेस्टन से हुई थी जहां इंग्लैंड को 251 रनों से मात दी थी। वहीं लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया। फिर इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में एक विकेट से मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।मगर अब चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी। हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, "काफी निराश हूं," द ओवल में इसे लेने के लिए इतने करीब आना मुश्किल है।Ashes 2019 : पोंटिंग बोले, सिर्फ स्मिथ नहीं कंगारु गेंदबाजों ने भी दिया जीत में योगदान

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari