टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैंं। इस बार उन्हें खबरों में लाने वाले कीवी खिलाड़ी जिमी नीशम हैं जिन्होंने भारतीय कप्तान को लेकर अजीबोगरीब ट्वीट कर दिया।

कानपुर। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी जिमी नीशम इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर भारतीय फैंस के निशाने पर हैं। दरअसल नीशम ने एशेज सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाज रोरी बर्न्स के मेडेन टेस्ट शतक को लेकर एक पोस्ट किया था। यहां नीशम से गलती ये हो गई कि उन्होंने पोस्ट में विराट कोहली का नाम लिया। बस फिर क्या टीम इंडिया के फैंस नीशम और उनकी टीम को जमकर ट्रोल करने लगे। दरअसल नीशम ने ट्वीट किया कि, 'रोरी बर्न्स के पहली एशेज इनिंग में इतने रन है जितने विराट कोहली ने पूरे एशेज करियर में नहीं बनाए।'

Rory Burns now has more runs in his first Ashes innings than Virat Kohli has in his entire Ashes career 🤷♂️

— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) 3 August 2019


आखिर में नीशम को देनी पड़ी सफाई
क्रिकेट की सबसे बड़ी टेस्ट जंग एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जाती है। ऐसे में विराट कोहली के एशेज खेलने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता। मगर नीशम की इस बेढ़ंगी तुलना ने उन्हें फैंस के सवालों के घेरे में ला दिया। भारतीय प्रशंसकों ने इस ट्वीट को लेकर नीशम को खूब ट्रोल किया। आखिर में जब एक यूजर ने कमेंट किया कि विराट कोहली ने जितने वर्ल्डकप जीते हैं उतने पूरी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी नहीं जीते। इस ट्वीट के बाद नीशम को अपनी सफाई देनी पड़ी। नीशम लिखते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि आप लोग इस मजाक को समझ पा रहे। इस व्यंग्य का मतलब है कि विराट कोहली एशेज इसलिए नहीं खेल सकते क्योंकि वह भारतीय हैं। ये मुझे हैरानी भरा लगा इसलिए मैंने इंग्लिश खिलाड़ी रोरी बर्नस के एशेज रनों की तुलना विराट कोहली से की।' 

I don’t think you understand the premise of the joke.
The joke is that Virat Kohli can’t play in the ashes because he’s Indian.
Thus it would be a silly statement for me to compare his ashes runs to those of Rory Burns, an Englishman.
It elicits a response of surprise https://t.co/eAnXW7KSe5

— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) 3 August 2019


पहला शतक लगाकर चर्चा में आए रोरी
इंग्लैंड के एजबेस्टन में चल रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया। रोरी का यह पहला टेस्ट शतक है, साथ ही उनकी यह पहली एशेज सीरीज भी। इसी के साथ रोरी एशेज टेस्ट सीरीज के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहला नाम टिप फोस्टर का है। इंग्लिश बल्लेबाज फोस्टर ने 1903 में डेब्यू एशेज टेस्ट में  287 रन की पारी खेली थी।

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari