ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया। स्मिथ ने सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।


कानपुर। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जा रहा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान 497 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। कंगारुअों को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में स्टीव स्मिथ का अहम योगदान रहा। स्मिथ ने 211 रन की पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट के तमाम रिकाॅर्ड तोड़े। इसमें एक रिकाॅर्ड सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने को भी है जिसमें सचिन तेंदुलकर अब स्टीव स्मिथ से पीछे छूट गए हैं।ये हैं सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने वाले टाॅप 5 बल्लेबाज -डाॅन ब्रैडमैनटेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 26 शतक लगाने का रिकाॅर्ड डाॅन ब्रैडमैन के नाम है। ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने यह आंकड़ा सिर्फ 69 पारियों में छू लिया था, हालांकि इनके रिकाॅर्ड को तोड़ पाना काफी मुश्किल है।स्टीव स्मिथ


इस लिस्ट में दूसरा नाम स्टीव स्मिथ का आता है। स्मिथ ने अपना 26वां टेस्ट शतक पूरा करने के लिए 121 पारियां खेली। सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम तो वैसे सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकाॅर्ड है। मगर सचिन को 26वां टेस्ट शतक लगाने के लिए 136 पारियां खेलनी पड़ी थी।

सुनील गावस्करटाॅप 5 की इस लिस्ट में सचिन के अलावा एक और भारतीय है, वो कोई और नहीं लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर हैं। गावस्कर ने 144 पारियां खेलकर 26 टेस्ट शतक पूरे किए थे।मैथ्यू हेडेनपांचवें नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन हैं। हेडेन ने गावस्कर से एक पारी ज्यादा खेलकर 26 टेस्ट शतक पूरे किए थे।स्टीव वॉ को पीछे छोड़ा स्टीव स्मिथ नेस्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। एशेज में ये उनका 11वां शतक रहा। उन्होंने स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम पर एशेज में 10 शतक दर्ज थे। एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रेडमैन सबसे आगे हैं जिन्होंने कुल 19 शतक लगाए थे। एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने स्मिथ
एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्मिथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके नाम पर अब 11 शतक हो गए हैं जबकि पहले स्थान पर 19 शतक के साथ डॉन ब्रेडमैन और दूसरे स्थान पर 12 शतक के साथ जैक हॉब्स शामिल हैं।Afg vs Ban : राशिद खान बने सबसे युवा टेस्ट कप्तान, ये है टाॅप 5 लिस्ट जिसमें एक भारतीय का भी नाम

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari