सचिन तेंदुलकर और लाला अमरनाथ के बाद आशीष नेहरा ऐसे खिलाड़ी है जिन्‍होंने सबसे लंबे समय तक भारतीय टीम की ओर से मैचे खेले हैं। नेहरा बुधवार को अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेलने जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी नेहरा ने अपनी फिट बॉडी के साथ 8 कप्‍तानों के अंडर में तेज गेंदबाजी से विरोधी टीम के छक्‍के छुड़ा दिए।

1999
आशीष नेहरा ने मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने इंटरनेशनल वनडे करियर में कुल 120 मैच खेले और 157 विकेट लिये। नेहरा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 18 साल, 8 महीने, 9 दिन तक चला। यानी उनका करियर कुल 6826 दिन का रहा।

2002
राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की कप्तानी में नेहरा 2002 में भी वनडे मैच खेले। उन्होंने इन मैचों में कुल 11 विकेट झटके। नेहरा का स्वभाव शांत है इसलिये सभी कप्तानो से उनके संबंध अच्छे हैं।  

2004
2004 में भी नेहरा की गेंद ने बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। इस दौरान वो सौरव गांगुली, वीरेन्द्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेले। 2004 में नेहरा ने कुल 15 विकेट झटके।  
2005
यह साल नेहरा के लिये सबसे अच्छा रहा। इस साल नेहरा ने 35 विकेट लिए। इस दौरान वो सौरव गांगुली, वीरेन्द्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेले।

2010
आशीष नेहरा भारतीय टीम के उन खिलाडि़यों में से एक हैं जिनकी फिटनेस का कोई जबाव नहीं है। 2010 में नेहरा ने 24 विकेट लिए। इस दौरान नेहरा महेन्द्र सिंह धोनी और सहवाग की कप्तानी में खेले।

विराट कोहली
दिल्ली के कोटला स्टेडियम में बुधवार को होने वाला टी20 मैच आशीष नेहरा का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। ये मैच वो विराट कोहली की कप्तानी में खेलेंगे। जब विराट कोहली कप्तान बने थे तब एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। फोटो में नेहरा विराट को एक ट्रॉफी देते हुए नजर आए थे। कोहली के साथ नेहरा की खूब बनती है। कोहली अपने सीनियर खिलाड़ी को नेहरीजी कह कर बुलाते हैं। नेहरा के युवराज सिंह के साथ भी बहुत अच्छे संबंध हैं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra