-सीनेट में स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा प्रतिनिधित्व

-छात्र संगठन अलग-अलग तरीके से कर रहे हैं विरोध

-छात्र राजद ने फूंका वीसी का पुतला

PATNA : गुरुवार को सीनेट की बैठक है। इसमें स्टूडेंट्स का प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के विरोध में छात्र संगठन अलग ढंग से विरोध कर रहे हैं। छात्र राजद के पटना यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष उमर फारुख के नेतृत्व में बुधवार को पीयू गेट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वीसी डॉ वाईसी सिम्हाद्री का पुतला भी फूंका गया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स की समस्याओं पर पीयू के अधिकारी मौन हैं। कैंपस में छात्र संघ चुनाव, हॉस्टल की समस्या, क्80 दिन क्लास, स्टूडेंट्स पर फर्जी मुकदमा आदि की समस्याएं आज भी जारी हैं। सरकार और यूनिवर्सिटी के अधिकारी काई भी स्टूडेंट की समस्या को नहीं सुनते हैं। स्टूडेंट्स के नेता सीनेट में होंगे ही नहीं तो वहां हमारी बात कौन उठायेगा। इस अवसर पर पीयू छात्र संघ के कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, छात्र राजद के उपाध्यक्ष आसिफ रजा, महासचिव राजेश यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

आइसा का प्रोटेस्ट मार्च

आइसा सीनेट में स्टूडेंट्स को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के विरोध में पटना कॉलेज से मार्च गुरुवार को मार्च निकालेगा। मार्च सीनेट व्हीलर हॉल स्थित सीनेट मीटिंग हॉल तक जाएगा। इसके अलावा एबीवीपी एवं अन्य संगठन भी अलग-अगल तरीके से सीनेट की बैठक का विरोध करेंगे।

Posted By: Inextlive