हिंदू महासभा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष पं. अशोक शर्मा को उस वक्‍त दिल का दौरा पड़ा। जब उन्‍होंने बॉलीवुड के दो बड़े कलाकारों शाहरुख-सलमान को काली मां के मंदिर में जूते पहने देख लिया।

इस दृश्य से काफी ठेस पहुंची
काली मां के मदिर में शाहरुख-सलमान के जूते पहनकर जाना पं. अशोक शर्मा को काफी आहत कर गया। इसके चलते उन्हें हॉर्टअटैक भी आ गया। होश में आने पर उन्होंने बताया कि, उनकी धार्मिक भावनाओं का इस सीन से पहले ही ठेस पहुंची थी। ऐसे में जब 16 जनवरी को कुछ लोगों ने इसको लेकर उनसे भद्दा मजाक किया और कार्यालय पहुंचकर अपशब्द भी कहे थे। जो बाद में हॉर्टअटैक का कारण बना।
ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि एक मनोरंजन चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम के दौरान अभिनेता सलमान खान व शाहरुख खान को काली माता के मंदिर में जूते पहने दिखाया गया था। मामले को लेकर हिंदू महासभा के महानगर अध्यक्ष ने मुकदमा भी दर्ज करया था। संबंधी प्रार्थना पत्र पर स्पेशल सीजेएम संजय सिंह ने अदालत में सीडी को चलवाकर देखी। खबर है कि सीडी को देखने के बाद उन्होंने सुनवाई के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की है। हिंदू महासभा के महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत ने सलमान खान और शाहरुख खान और सीईओ वॉयकॉम मीडिया 18 प्रा. लि. तथा यू ट्यूब के विरुद्ध स्पेशल सीजेएम की अदालत में अर्जी दी थी।
ऐसा लगाया आरोप
अर्जी में आरोप लगाया गया है कि प्रार्थी ने एक चैनल पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम चलाया। इसमें 20 दिसंबर 2015 की रात सलमान खान व शाहरुख खान को काली माता के मंदिर में जूते पहने हुए दिखाया गया है। प्रार्थी ने मंदिर में उनके जूते पहनने पर आपत्ति दर्ज कराई है।

प्रार्थी की दलील

प्रार्थी की दलील है कि इससे हिंदू धर्म की भावनाओं को काफी ठेस पहुंची है और हिंदू धर्म का अपमान किया गया है। इसी प्रकरण में सोमवार को सुनवाई के समय भरत राजपूत के अधिवक्ता गिरजा शंकर ने एक सीडी अदालत के सामने पेश की और बताया कि पूरा घटनाक्रम इसमें है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari