नैनी पुलिस ने छिवकी के पास से तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

सट्टा में हार गया था उधार का पैसा, तकादा करने पर कई बार हो चुका था विवाद

ALLAHABAD: पिछले दिनों नैनी स्थित एफसीआई गोदाम के पास गोली मार कर की गई आशु केसरवानी की हत्या का कारण आईपीएल सट्टे में उधार का पैसा हारना था। मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन अभियुक्तों ने ये खुलासा किया। तीनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्या में शामिल एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को एसएसपी नितिन तिवारी ने बुधवार को मीडिया के सामने पेश किया।

हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त शुभम पुत्र केशबहादुर सिंह, सागर पुत्र संगमलाल सिंह व सुमित कुमार पुत्र केश बहादुर सिंह निवासी नैनी को गिरफ्तार किया गया है। शुभम ने बताया कि आईपीएल के दौरान मोहल्ले में सट्टा लगाते थे। आशू केसरवानी मोहल्ले में ही रहता था। वह भी सट्टे में दांव लगाने लगा। कई दांव सट्टा खेलने के बाद हार गया। लगातार हार के बाद वह उधार पैसे लेकर सट्टा खेलने लगा। फिर भी उसे सफलता नहीं मिली। उससे उधार पैसे की मांग की गई तो आनाकानी करने लगा। इसे कई बार विवाद हुआ। इसी विवाद को लेकर अभियुक्तों ने उसकी हत्या की योजना बनाई और मौका देख कर 24 मई की रात गोली मारकर हत्या कर दी। कातिलों की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि तीन अभियुक्त छिवकी के पास छिपे हुए हैं। पुलिस टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों पर बीस-बीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। एक अभियुक्त फरार होने में सफल हो गया।

Posted By: Inextlive