आशुतोष गोवारिकर और ऋतिक रोशन की डायरेक्टर एक्टर जोड़ी एक बार फिर हिस्टॉरिकल बैकग्राउंड पर बन रही लव स्टोरी ‘मोहनजोदाड़ो’ में साथ काम करने वाली है.


आशुतोष और ऋतिक दोनों इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ‘मोहनजोदाड़ो’ सिंधु घाटी सिविलाइजेशन की लव स्टोरी है, जिसमें ऋतिक  रोशन लीड रोल प्ले कर रहे हैं. हिरोइन का सलेक्शन अभी तक नहीं हुआ है. इस इयर अक्टूबर-नवंबर में स्टार्ट हो रही इस फिल्म का सेट भी ‘लगान’ और ‘जोधा अकबर’ की तरह ग्रैंड होगा. सेट के लिए सही जगह की तलाश जारी है. ‘मोहनजोदाड़ो’ की अनाउंसमेंट पर ऋतिक कहते हैं, ‘आशुतोष के साथ फिल्म करना फिजीकली और मेंटली एक चैलेंज है. उनके करेक्टर्स को स्क्रीन पर प्रजेंट करना इजी नहीं होता. मेरे लिए खुशी की बात है कि वर्ल्ड फेमस सिंधु घाटी सिविलाइजेशन के एरा के करेक्टर को जीने का मौका मिलेगा.’


अपनी फिल्मों की ग्रैन्डूर और डेप्थ  के लिए फेमस आशुतोष गोवारिकर ‘मोहनजोदाड़ो’ को पिछली फिल्मों से ज्यादा टफ मानते हैं. वे कहते हैं, ‘मुझे लवस्टोरीज पसंद हैं. मैं अलग-अलग पीरियड की लव स्टोरी बनाने में बिलीव रखता हूं.  इस बार सिंधु घाटी के कल्चर और सिवीलाइजेशन के बीच प्यार की कहानी कहुंगा. मुझे इसके लिए ऑर्कोलॉजिकल फैक्टस के बेस पर पूरी सिटी क्रिएट करनी है. 4500 साल पहले की लव स्टोरी के लिए परफेक्ट अटमॉसफियर तैयार करना ही अभी सबसे बड़ा चैलेंज है.’

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth