-नवागत एसपी ट्रैफिक ने बुधवार को संभाला कार्यभार

GORAKHPUR: सबकी सुनने के बाद ही किसी भी समस्या का निदान किया जाएगा। साथ ही शासन की दिशा निर्देशों व प्राथमिकताओं के अनुसार काम करना होगा। यह बातें बुधवार को नवागत एसपी ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण करने के दौरान कही। उन्होंने बताया कि वें 1993 बैच के पीपीएस हैं। इससे पहले वे मिर्जापुर, बांदा, चंदौली जिले में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि महराजगंज में तैनाती का उन्हें यहां लाभ मिलेगा। मूल रूप से बहराइच के रहने वाले है एसपी ट्रैफिक वर्ष 2013 में एडिशनल एसपी बनें थे। उन्होंने कहा कि गोरखपुरवासियों को जाम से निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता है।

Posted By: Inextlive