दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सभी घरेलू श्रृंखला में भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने शानदार प्रदर्शन से रैकिंग में शीर्ष पर जगह बनाई है। साल 2015 के आखिर में गुरुवार को जारी की गई आईसीसी रैकिंग में आर अश्विन को टेस्‍ट गेंदबाजी में पहला स्‍थान मिला है। अश्विन ने नौ टेस्ट मैचों में 62 विकेट लिये थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 31 विकेट हासिल किये। आर अश्विन साल 1973 बिशन सिंह बेदी के बाद आईसीसी रैकिंग में नंबर एक पर रहने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। जिन्‍होंने साल 2015 के आखिर में आईसीसी रैकिंग में शीर्ष पर जगह बनाई है।


दक्षिण अफ्रीका के डेल को पछाड़ कर पाया पहला स्थान  


आईसीसी हाल ऑफ फेम बेदी ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज थे जो टेस्ट गेंदबाजी में आईसीसी रैकिंग में शीर्ष पर रहे थे। जबकि भगवत चंद्रशेखर कपिल देव और अनिल कुंबले अपने करियर के दौरान दूसरे स्थान पर ही सिमट कर रह गए थे। आर अश्विन ने टेस्ट आलराउंडरों की सूची में भी आईसीसी रैकिंग में नंबर एक पर जगह बनाई है। पिछले तीन वषों में यह दूसरा अवसर है जब अश्विन आलराउंडरों में आईसीसी रैकिंग में शीर्ष स्थान पर रहे हैं। अश्विन ने अपने अभी तक के  करियर में पहली बार आईसीसी में नंबर एक स्थान हासिल किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को पीछे छोड़ा है। डेल चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में केवल 3.5 ओवर गेंदबाजी ही कर पाये थे। स्टेन डरबन टेस्ट मैच से पहले अश्विन से चार अंक आगे थे। अब वह भारतीय आफ स्पिनर से इतने ही अंक पीछे है। साल की शुरुआत में 15वें नंबर पर थे अश्विन

इस भरतीय तेज गेंदबाज ने पहली पारी में चार विकेट लिये थे । जो अश्विन के  लिये 2009 के बाद भी लगातार छठे वर्ष साल के आखिर में नंबर एक पर काबिज रहने के लिये पर्याप्त नहीं थे। अश्विन ने साल 2015  की शुरूआत आईसीसी रैकिंग में 15वें नंबर से की थी। अपनी मेहनत और गेंदबाजी के प्रति अपनी लगन के चलते वह धीरे धीरे उपर चढ़ते गये और आईसीसी रैकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया।

Posted By: Prabha Punj Mishra