भारत ने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को एशिया कप में कमजोर यूएई को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम की यह टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है। इससे पहले उसने बांग्‍लादेश पाकिस्‍तान और श्रीलंका को हराया था। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और अब रविवार को उसका मैच मेजबान बांग्‍लादेश से होगा।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी
मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम पर यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन बनाए। जवाब में भारत ने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। युवराज सिंह 25 और शिखर धवन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। पूरे 20 ओवर खेलते हुए इतना कम स्कोर बनाने वाली यूएई दूसरी टीम बन गई। इससे पहले वेस्टइंडीज ने फरवरी 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 20 ओवर में सात विकेट खोकर 79 रन बनाए थे। 82 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे ओवर से आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू किया। आलम यह रहा कि रोहित शर्मा ने अमजद जावेद द्वारा फेंके चौथे ओवर में 16 रन बंटोरे।
आसानी से लक्ष्य की ओर
भारतीय टीम आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन कादिर अहमद ने थर्ड मैन पर मोहम्मद नावीद के हाथों कैच कराकर रोहित (39 रन) की पारी का अंत कर दिया। रोहित ने 28 गेंदों में सात चौके व एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। इसके बाद युवी मात्र 14 गेंदों में 4 चौके व एक छक्के की मदद से 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को आसान जीत दिलाई। इससे पहले यूएई के कप्तान अमजद जावेद का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला असफल साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया और नियमित अंतराल में विकेट भी चटकाए। शैमान अनवर (43 रन) ने ही भारतीय गेंदबाजों के सामने किला लड़ाया। उन्होंने 48 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके व एक छक्का लगाया।
आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए
यूएई के 9 बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। अनवर के अलावा रोहन मुस्तफा (11 रन) ही दोहरी संख्या में रन बना सके। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में दो मेडन डालते हुए 8 रन देकर दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और पवन नेगी ने एक-एक विकेट लिया। पवन नेगी ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर के पहले ओवर में मोहम्मद उस्मान (9) के रूप में पदार्पण विकेट लिया। हरभजन ने उस्मान का लांग ऑन पर आसान कैच पकड़ा। नेगी ने पारी का 13वां ओवर किया। उन्होंने पांचवी गेंद पर मोहम्मद उस्मान को अपनी फिरकी के जाल में उलझाया और डेब्यू मैच को यादगार बना दिया। नेगी ने मैच में तीन ओवर किए और 16 रन देकर एक सफलता हासिल की।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra