उमर अकमल 48 सरफराज अहमद 38 रन और शरजील खान 31 रन की विस्‍फोटक पारियों की बदौलत पाकिस्‍तान ने शुक्रवार को एशिया कप में चार गेंद शेष रहते श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों की छोटी लेकिन उपयोगी पारियों ने श्रीलंकाई बल्‍लेबाजों तिलकरत्‍ने दिलशान नाबाद 75 रन और दिनेश चांदीमल 58 रन के अर्धशतकों पर पानी फेर दिया। दोनों ही टीमें फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थी लेकिन फिर भी अंतिम औपचारिक लीग मैच काफी रोमांचक रहा।

रनगति बढ़ाई
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शोएब मलिक 13 और नाबाद रहे। 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को सतर्क शुरुआत के बाद करारा झटका लगा। श्रीलंकाई स्पिनर शेहान जयसूर्या ने मोहम्मद हफीज (14) का कैच अपनी ही गेंद पर पकड़ लिया। इसके बाद शरजील ने रनगति बढ़ाई। जब वह अतिआक्रामक रूप में नजर आ रहे थे तभी दिलशान ने उन्हें कापुगेडरा के हाथों झिलवाकर श्रीलंका की मैच में वापसी कराई। सिरिवर्धना ने इसके बाद सरफराज अहमद (38 रन) को एलबीडब्ल्यू करके श्रीलंका को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।
अर्धशतक पूरा
हालांकि यहां से उमर अकमल ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाते हुए पाकिस्तान को जीत के बिलकुल करीब पहुंचा दिया। जब पाकिस्तान 7 गेंद शेष रहते जीत से एक रन दूर था तब अकमल ने फ्लैट शॉट घुमाया, लेकिन परेरा ने लांग ऑन पर उनका दर्शनीय कैच लपका। अकमल ने 37 गेंदों में 4 चौके व 2 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। इससे पहले दिलशान और चांदीमल ने पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी करते हुए श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। चांदीमल ने मोहम्मद इरफान द्वारा फेंके पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग क्षेत्र में एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 43 गेंदों में सात चौकों की मदद से अपने टी-20 करियर का तीसरा अर्धशतक बनाया। रियाज ने शॉर्ट मिडविकेट पर शरजील के हाथों कैच कराकर चांदीमल की पारी का अंत किया।

विराम लगा दिया

वहीं दो जीवनदार के फायदे उठाते हुए दिलशान ने मोहम्मद आमिर द्वारा डाले पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर फाइन लेग की क्षेत्र में एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 42 गेंदों में सात चौके व एक छक्के की मदद से अपने टी-20 करियर का 12वां अर्धशतक जमाया। वह 56 गेंदों में 10 चौके व एक छक्के की मदद से 75 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने 18वें ओवर में दो विकेट चटकाकर इस पर विराम लगा दिया। मोहम्मद इरफान ने दो तथा वहाब रियाज और शोएब मलिक ने एक-एक विकेट लिया।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra