एशिया कप 2018 के तीसरे मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रन से हराकर उसे एशिया कप से बाहर कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि एशिया कप के इतिहास में भारत भी तीन बार फाइनल से पहले ही बाहर हो चुका।


कानपुर। एशिया कप 2018 में सोमवार का दिन काफी रोचक रहा। ग्रुप बी के मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रन से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और श्रीलंका के सामने 250 रन का अच्छा टारगेट रखा, जवाब में श्रीलंका की टीम केवल 158 रन पर ही सिमट गई। इसी के साथ 5 बार की चैंपियन श्रीलंका एशिया कप से बाहर हो गई, क्योंकि श्रीलंका को इससे पहले बांग्लादेश ने पटखनी दी थी। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब कोई बड़ी टीम एशिया कप से बाहर हुई हो। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 6 बार की चैंपियन रही टीम इंडिया भी एशिया कप में तीन बार फाइनल से पहले घर लौटी है।साल 2000


साल 2000 में बांग्लादेश में खेले गए एशिया कप में पहली बार टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हुई थी। तब भारत की कमान सौरव गांगुली के हाथों में थी। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच तो 8 विकेट से जीत लिया था। मगर उसके बाद श्रीलंका के हाथों भारत को पहले 71 रन से हार झेलनी पड़ी। वहीं चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने 44 रन से हराकर भारत को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

साल 20122012 एशिया कप का आयोजन भी बांग्लादेश में हुआ था। उस वक्त टीम की कमान भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के हाथों में थी मगर माही भी उस साल भारत को एशिया कप से बाहर होने से नहीं बचा पाए थे। पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 50 रन से जीता। मगर दूसरे मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद पाकिस्तान के विरुद्ध भारत 6 विकेट से भले जीता मगर नेट रन रेट के हिसाब से भारत फाइनल तक नहीं पहुंच पाया।साल 2014बतौर कप्तान विराट कोहली का यह पहला बड़ा टूर्नामेंट था और वह टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा पाए। 2014 एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। आगे के मुकाबलों में भारत को जहां श्रीलंका के हाथों 2 विकेट से हार मिली वहीं पाकिस्तान ने 1 विकेट से मैच जीतकर भारत को एशिया कप से बाहर कर दिया था।कौन हैं वो अफगान खिलाड़ी, जिन्होंने श्रीलंका को एशिया कप से बाहर कर दिया

एशिया कप 2018 : हाथ में प्लॉस्टर बांधकर मैदान में उतरा ये बल्लेबाज, टूटे हाथ से की बैटिंग

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari