टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल को देखते हुए इस साल का एशिया कप रद कर दिया गया है। बता दें जून में श्रीलंका में इस टूर्नामेंट का आयोजन होना था मगर उस वक्त भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही होगी। अब अगले साल 2022 में पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी कर सकता है।

नई दिल्ली (एएनआई)। एशिया कप 2021 को आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया गया है। अब यह टूर्नामेंट लगातार 2022 और 2023 में खेला जाएगा। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा टूर्नामेंट के 2022 सीजन की मेजबानी करने की संभावना है, जबकि श्रीलंका 2023 में मेजबानी करेगा। इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने पुष्टि की थी कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब होता है तो इस साल जून में होने वाला एशिया कप स्थगित होने की संभावना है।

पाकिस्तान ने पहले जता दी थी संभावना
मणि ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कराची में संवाददाताओं से कहा था, "एशिया कप पिछले साल जाने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन इसे इस साल के लिए स्थगित कर दिया गया। अभी, ऐसा लग रहा है कि एशिया कप इस साल आगे नहीं होगा क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल जून में होने वाले हैं। श्रीलंका ने कहा था कि वे जून में टूर्नामेंट की मेजबानी करने की कोशिश करेंगे।' उन्होंने कहा, "तारीखें आपस में टकरा रही हैं। हमें लगता है कि टूर्नामेंट आगे नहीं बढ़ेगा और हमें टूर्नामेंट को 2023 तक बढ़ाना पड़ सकता है।"

दो बार से स्थगित हो रहा टूर्नामेंट
बता दें 2018 के बाद एशिया कप नहीं हुआ है। 2020 में इस टूर्नामेंट का आयोजन होना था मगर कोविड -19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। अब इस साल भी अब यह आयोजित नहीं हो रहा है। भारत टूर्नामेंट के पिछले दो सीजन जीतने में सफल रहा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari