बाबर के अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी खेली तूफानी पारी। पाकिस्तान और नेपाल के बीच हुए मुकाबले के साथ बुधवार को एशिया कप का आगाज हुआ।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ओपनिंग मैच में कैप्टन बाबर आजम की 131 बॉल पर 151 रन की शानदार पारी की मदद से पाकिस्तान ने नेपाल के सामने जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य का रखा। जवाब में 82 रन के स्कोर पर नेपाल की आधी टीम पवेलियन लौट गई। नेपाल की पूरी टीम 23.4 ओवर में 104 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। पाकिस्तान ने ये मुकाबला 238 रनों से जीत लिया।तथ्य एक नजर में343 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान ने नेपाल के सामने रखा104 रन पर नेपाल की पूरी टीम लौट गई पवेलियन238 रनों से पाकिस्तान ने नेपाल को हराया151 रन131 बॉल4 सिक्स18 बाउंड्रीबाबर-रिजवान ने संभाला


टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान ने 7वें ओवर तक ही दोनों ओपनर्स के विकेट के गंवा दिए। तीसरे नंबर पर कप्तान बाबर आजम और चौथे नंबर पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान बैटिंग करने आए। दोनों ने पाकिस्तान की पारी संभाली। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप की। दोनों आसानी से स्कोर को आगे ले जा रहे थे। इस बीच गैर जिम्मेदारी तरीके से रन चुराते वक्त रिजवान रन आउट हो गए। रिजवान ने 50 बॉल पर 44 रन की पारी खेली।इफ्तिखार की आतिशबाजीरिजवान के आउट होने के कुछ देर बाद आगा सलमान भी 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन चलते बने। दो विकेट जल्दी-जल्दी गिराने के बाद नेपाल की टीम ने दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन नए बल्लेबाज के रूप में उतरे इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के गेंदबाजों की एक न चलने दी। इफ्तिखार ने बाबर के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 214 रन की पार्टनरशिप हुई। बाबर आजम 50वें ओवर की चौथी बॉल पर कैच आउट हो गए। वहीं, इफ्तिखार 71 बॉल पर 109 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इफ्तिखार ने 109 रन की अपनी पारी में 4 सिक्स समेत 15 बाउंड्री लगाईं। नेपाल की ओर से सोमपाल कामी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 विकेट हासिल किए।संभल नहीं सका नेपाल

पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवर 342 रन बनाए। पाकिस्तान से जीत के लिए मिले विशाल लक्ष्य के सामने नेपाल टिक नहीं सका। पहला ओवर करने आए शाहीन अफरीदी ने दो बड़े झटके देकर टीम को दबाव में ला दिया। 14 रन के स्कोर पर नेपाल के तीन विकेट गिर गए थे। हालांकि इसके बाद आरिफ शेख ने 26 और सोमपाल कामी ने 28 रन की पारी खेलकर टीम के सम्मान को बचाया और स्कोर को 70 के पार पहुंचाया। लेकिन लक्ष्य काफी बड़ा था और पाकिस्तान गेंदबाजों के सामने वो लक्ष्य नेपाल के लिए और मुश्किलों से भरा हो गया। बड़ी मुश्किल से किसी तरह नेपाल की टीम 100 रन के स्कोर को पार कर सकी। 100 रन पूरे करने में उसने अपने 8 विकेट गंवा दिए थे।बाबर ने तोड़ा अमला का रिकॉर्डइस मैच में सेंचुरी के साथ बाबर आजम ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड किया। बाबर सबसे तेज 19 सेंचुरी जमाने वाले बैटर बने। बाबर ने 102 पारियों में इतनी सेंचुरी जमाईं। उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 104 पारियों में 19 सेंचुरी जमाई थीं।आज बांग्लादेश का सामना श्रीलंका सेएशिया कप में 31 अगस्त गुुरुवार को बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से होना है। श्रीलंका की टीम भारत के बाद एशिया कप की सफल टीम है। वहीं, बांग्लादेश किसी भी बड़ी टीम को हराने में सक्षम है। दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी।

Posted By: Shailendra Dixit