एशिया कप में चिरप्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्‍तान शनिवार को आमने-सामने होंगे। जहां भारत अपना पहला मैच जीतकर पूरे कांफिडेंस के साथ मैदान पर उतरेगा। तो वहीं पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों के लिए एशिया कप का यह शुरुआती मैच है। वैसे भारत और पाकिस्‍तान जब-जब आपस में टकराए हैं दर्शकों का रोमांच चरम पर पहुंच जाता है। तो आइए जानते हैं इन दोनों टीमों से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य....

1. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 11 मैच हुए हैं। जिसमें कि दोनों टीमों ने बराबर 5-5 मैच जीते हैं। 1997 में खेला गया एक मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था।
2. क्या आप जानते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी एशिया कप का फाइनल नहीं हुआ है।
3. एशिया कप का यह 16वां एडिशन है और भारत अब तक 8 बार फाइनल में पहुंचा है। जिसमें कि 5 बार उसे जीत मिली। हालांकि सबसे रोचक बात यह है कि पांचो बार फाइनल में श्रीलंका से ही भिडंत हुई है।

4. पाकिस्तान चार बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है। जिसमें कि दो बार 2000 और 2012 में उसे जीत मिली।
5. 1993 में एशिया कप पाकिस्तान में होस्ट किया जाना था लेकिन भारत-पाक रिश्तों में कड़वाहट के चलते इसे कैंसिल कर दिया गया था।
6. 1991 में जब एशिया कप भारत में आयोजित किया गया था, तब पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। बताते हैं कि पाकिस्तान डर के कारण यहां खेलने नहीं आया था।
7. 1984 में खेला गया पहला एशिया कप भारत ने जीता था। यह पहला ऐसा टूर्नामेंट था जिसमें फाइनल नहीं खेला गया। भारत को प्वॉइंट के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari