रविवार को शिखर धवन 60 विराट कोहली नाबाद 41 रन और एमएस धोनी नाबाद 20 रन की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने रिकॉर्ड छठी बार एशिया कप के खिताब पर कब्‍जा कर लिया। वर्षा बाधित फाइनल में भारत ने मीरपुर के शेर-ए-बांग्‍ला स्‍ट‍ेडियम पर मेजबान बांग्‍लादेश को 8 विकेट से धूल चटा दी।

ऐसा रहा खेल
खेल के दौरान धोनी ने विजयी छक्का जमाया। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार एशिया कप का खिताब जीता। खेल की शुरुआत हुई टीम के टॉस जीतने से। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 120 रन बनाए। जवाब में भारत ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोहली के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 6 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।
सौम्या सरकार को मिला कैच पकड़ने का पुरस्कार
सौम्या सरकार को मैच में शानदार कैच पकड़ने का पुरस्कार दिया गया। कूलेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विराट कोहली को दिया गया। कूलेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अल अमीन हुसैन को मिला। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शिखर धवन को मिला। प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शब्बीर रहमान को मिला।
भारत ने जीते सभी पांचों मैच
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही। उसने टूर्नामेंट में खेले सभी पांचों मैच जीते। भारत ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट के उद्धाटन व फाइनल में हराने के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराया। इसी के साथ भारत ने लगातार 7 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच जीतने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी भी की।
शिखर धवन ने भी दिया बल्ले का बेहतरीन योगदान
भारत की तरफ से शिखर धवन ने बल्ले से शानदार योगदान दिया। उन्होंने शकीब की ओर से फेंके गए 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर डीप मिडविकेट में चौका जमाकर 50 रन पूरे किए। बाएं हाथ के बल्लेबाज 35 गेंदों में 8 चौके व एक छक्के की मदद से अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। तास्कीन ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर धवन को पाइंट में सरकार के हाथों झिलवाया। धवन ने 44 गेंदों में 9 चौके व एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए। विराट कोहली ने भी उम्दा बल्लेबाजी की। उन्होंने 28 गेंदों में 5 चौके की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।
शुरुआत रही जरा खराब
121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा (1) को अल अमीन ने दूसरी स्लिप में सौम्या सरकार के हाथों की शोभा बनाया। यहां से विराट और धवन ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों में 94 रन की साझेदारी करके भारत को जीत के करीब पहुंचाया। इसके बाद धोनी ने मैच फिनिशर की बखूबी भूमिका निभाते हुए भारत को जीत दिलाई। कोहली और धोनी ने तीसरे विकेट के लिए 7 गेंदों में 23 रन की साझेदारी की।
छठी बार बनाया रिकॉर्ड
भारत ने छठी बार एशिया कप का खिताब जीता। इससे पहले वह 1984, 1988, 1990-91, 1995 और 2010 में चैंपियन बना था। इससे पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वर्षाबाधित फाइनल में टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शब्बीर रहमान (नाबाद 32 रन) और महमुदुल्लाह (नाबाद 33 रन) व शकीब अल हसन (21 रन) की उपयोगी पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 120 रन बनाए।
बांग्लादेश की शुरुआत नहीं रही अच्छी
बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आशीष नेहरा का पॉवरप्ले में विकेट लेने का कमाल जारी है। उन्होंने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर सौम्या सरकार (14) को मिडऑफ पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। इसके बाद बुमराह ने तमिम इकबाल (13) को एलबीडब्ल्यू करके मेजबान टीम को तगड़ा झटका दिया।
शकीब ने की 34 रनों की साझेदारी
यहां से शकीब (21 रन) और रहमान ने तीसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश की पारी को संभालने का प्रयास किया, जब लगने लगा कि मेजाबन टीम बड़ा स्कोर बनाएगी तभी अश्विन ने शकीब को शॉर्ट फाइन लेग पर बुमराह के हाथों झिलवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। मुश्फिकुर रहीम (4 रन) को कोहली और धोनी ने संयुक्त रूप से रनआउट किया।
ऐसा रहा बांग्लादेश का प्रदर्शन
अगली ही गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा जडेजा की गेंद पर डीप मिडविकेट में कोहली को आसान कैच थमाकर पैवेलियन लौट गए। मुर्तजा खाता नहीं खोल सके। अंतिम ओवरों में महमुदुल्लाह (13 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के, 33 रन) और शब्बीर रहमान (29 गेंद, दो चौके, 32 रन) ने सिर्फ 20 गेंदों में 45 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma