एशिया कप का आगाज आज मेजबान बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के साथ हो रहा है.


अपने समर्थकों के बीच खेल रही बांग्लादेश की टीम उलटफेर करना चाहेगी. जबकि इंग्लैंड के हाथों यूएई वनडे सीरीज में मिली हार की याद भी पाक खिलाड़ियों के जेहन में ताजा होगी.दबाव निश्चित तौर पर पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाउल हक और उनके साथियों पर होगा. मिस्बाउल हक को बैंटिंग ऑर्डर में और ऊपर आने की वकालत तमाम जानकार करते रहे हैं. जबकि टॉप ऑर्डर से उन्हें कहीं बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बटोरने की  उम्मीद रहेगी.स्टार आलराउंडर शाहिद अफरीदी एक बार फिर पाकिस्तान के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. अफरीदी की लेग स्पिन गेंदबाजी तो वनडे फॉर्मेट में घातक साबित होती ही है, बल्ले से भी वह इंग्लैंड के खिलाफ रंग में आते दिखे थे.मेजबान बांग्लादेश की टीम में काफी उथल-पुथल मचा हुआ है. हाल ही में कप्तान बने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम पर घरेलू समर्थकों के बीच बेहतर प्रदर्शन का दबाव रहेगा.
विस्फोटक बल्लेबाज तमीम इकबाल की कमी टीम को खलेगी. दारोमदार बहुत हद तक शकील अल हसन पर होगा जो टीम का एकमात्र वर्ल्डक्लास खिलाड़ी है.

Agency

Posted By: Kushal Mishra