18वें एशियन गेम्स में बॉक्सिंग में अमित पंघाल ने गोल्ड हासिल किया है। गोल्ड मिलने के बाद उनकी आँख से आंसू छलकने लगे।

कानपुर। इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित 18वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कमाल दिखाया। कई खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में पदक जीतने के बाद खुले तौर पर अपनी खुशी का इजहार किया। बॉक्सिंग के पुरुष लाइट फ्लाई स्पर्धा में अमित पंघाल ने उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। बता दें कि जब जकार्ता में गोल्ड मेडल मिलने के बाद राष्ट्रगान शुरू हुआ तो अमित की आंखों से आंसू छलकने लगे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देख सकते हैं।   

Champ in tears.. His tears tells us the story.. Beating the No.1 olympian.. Watta fight that by Amit Panghal.. Proud moment in Indian Boxing !! Nd our flag shall fly high 🇮🇳❤
#AsianGames2018 #Boxing #AmitPanghal pic.twitter.com/fAuV1E9C7E

— Sujith Kumar (@Sujithkumar07) September 1, 2018

इंडियन आर्मी के सदस्य हैं अमित
बता दें कि अमित पंघाल मूल रूप से मैना रोहतक के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 22 साल है और जानकारी के मुताबिक, इन्होंने महज आठ साल की उम्र से ही बॉक्सिंग करना शुरू कर दिया था। अमित इंडियन आर्मी के सदस्य हैं, वे सेना में स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती हुए थे। इनके राष्ट्रीय कोच सेंटिआगो नीवा हैं। बॉक्सिंग में गोल्ड जीतकर अमित ने भारत को 15वां गोल्ड दिलाया है। इससे पहले सिर्फ 1951 में भारत 15 गोल्ड हासिल करने में कामयाब रहा था। उस समय भारत को एथलीट में 10, डाइविंग में दो, फुटबॉल में एक, स्विमिंग में एक और वाटर पोलो में एक गोल्ड मेडल मिले थे।

 

Interesting facts : जानिए एशियन गेम्स में भारत ने कब जीते सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल

 

Posted By: Mukul Kumar