एशियन गेम्स 2018 में भारत के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। नीरज ने इस प्रतियोगिता में भारत को 8वां गोल्ड मेडल दिलवाया। आइए जानें इस होनहार एथलीट के बारे में कुछ रोचक बातें....


कानपुर। एशियन गेम्स 2018 में सोमवार को मेन्स जेवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। नीरज का पहला थ्रो 83.46 मीटर रहा हालांकि दूसरे थ्रो में उनका पैर लाइन से बाहर चला गया, जिसे फाउल माना गया लेकिन तीसरे थ्रो में उन्होंने 88.06 दूर भाला फेंका। इसी के साथ नीरज ने खुद का ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया।चौथे थ्रो में भी नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 86.36 मीटर दूर भाला फेंका। 5वें थ्रो में उन्होंने फाउल किया लेकिन वह बाकी विरोधियों से काफी आगे थे, जिसकी वजह से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।


नीरज मिल्खा सिंह के बाद दूसरे ऐसे एथलीट है जिन्होंने एक ही साल में कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता हो। नीरज का ये कारनामा इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि जैवलिन में भारत कभी गोल्ड नहीं जीत पाया था। जैवलिन में आखिरी पदक साल 1982 में गुरतेज सिंह ने जीता था। दिल्ली में हुए उस गेम्स में गुरतेज ने कांस्य हासिल किया था। लेकिन नीरज ने यहां सब को पीछे छोड़ दिया।

वहीं नीरज ने खुद का ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया। नीरज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड 87.43 मीटर का है, जो उन्होंने मई में दोहा में डायमंड लीग प्रतियोगिता के पहले चरण के दौरान बनाया था।हरियाणा के एक छोटे से गांव में जन्में नीरज चोपड़ा ने कम उम्र में ही काफी नाम कमा लिया। अभी उनकी उम्र सिर्फ 20 साल है और वह भारत को गोल्ड मेडल दिलवा रहे हैं। एशियाड में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी थी।नीरज चोपड़ा काफी हैंडसम और स्टाईलिश हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें देख आप यही कहेंगे कि यह किसी हीरो से कम नहीं। कोहली से 10 साल छोटे नीरज लुक और पर्सनैलिटी में भारतीय क्रिकेट कप्तान को कड़ी टक्कर देते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari