एशियन गेम्स में भारत ने एक नया मेडल हासिल कर लिया है। सेपकटाकरा में भारतीय टीम को पदक मिला है।

कानपुर। 18वें एशियन गेम्स में भारतीयों का जलवा कायम है। भारत ने शानदार प्रदर्शन के साथ एक और मेडल अपने नाम कर लिया है। सेपकटाकरा में भारतीय टीम को कांस्य पदक मिला है। इस पदक को मिलाकर अब भारत के पास कुल नौ मेडल हो गए हैं। इस खेल में थाईलैंड ने 2-0 अंकों के साथ गोल्ड हासिल किया है। बता दें कि इस गेम में भारत की ओर से संदीप कुमार, आकाश युमनाम, हेनरी सिंह वहेंग्बम, हरीश कुमार, मलेम्नगंबा सिंह सोरोखैबम, निकेन सिंह खंगेमबम, सीताराम सिंह थोकचोम, धीरज, जोतिन सिंह, ललित कुमार, संजेक सिंह और जितेशोर शर्मा खेल रहे थे।

ये है सेपकटाकरा का इतिहास

बता दें कि सेपकटाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सेपकटाकरा मलेशिया का एक पारंपरिक खेल है, ये ज्यादातर दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में लोकप्रिय है। यह खेल मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलिपींस, ब्रुनेई और इंडोनेशिया में खेला जाता है। सेपकटाकरा फेडरेशन ऑफ मलेशिया के महासचिव ताजुद्दीन अहमद 1980 में नागपुर आए थे और वे अपने साथ सेपकटाकरा से संबंधित कुछ तस्वीरें और छपी हुई सामग्री भी लाए थे। उस समय उन्होंने ये सामग्री कुछ लोगों को दिखाई, जिसके बाद इस खेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ गया। इसके बाद कुछ खेल प्रमियों ने नागपुर शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में एक मीटिंग की और सेपकटाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया का गठन किया।
अब तक इन्हें मिल चुका पदक
गोल्ड
रेसलिंग
- 1. बजरंग पुनिया
           2. विनेश फोगाट (महिला)

शूटिंग- 
3. सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल)
 
सिल्वर
शूटिंग- 
4. दीपक कुमार (10 मीटर एयर रायफल)
          5. लक्ष्य (ट्रैप मेन)
          6. संजीव राजपूत  (50 मीटर रायफल 3 पोजीशन्स पुरुष)
कांस्य
शूटिंग-
7. अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार (10 मीटर एयर रायफल की मिक्स्ड टीम)
         8. अभिषेक वर्मा (10 मीटर एयर पिस्टल)
         9. सेपकटाकरा की टीम

विनेश फोगाट ने जापानी पहलवान को पटककर जीता गोल्ड

एशियन गेम्स में एयरफोर्स का जलवा, भारत को दिलाए दो पदक

Posted By: Mukul Kumar