एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट रहे पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह कैंसर से जूझ रहे हैं। इसके इलाज के लिए उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह को लीवर कैंसर का इलाज कराने के लिए नई दिल्ली भेजा जाएगा। 41 वर्षीय मुक्केबाज को रेडिएशन थेरेपी के लिए जाना था, मगर लॉकडाउन के चलते वह नहीं जा पाए थे। ऐसे में उनको दिल्ली पहुंचाने का जिम्मा स्पाइस जेट के अध्यक्ष ने उठाया। बॉक्सिंग इंडिया फेडरेशन के सचिव जय कोली ने बताया कि, 'डिंको सिंह को नई दिल्ली पहुंचाने के लिए बॉक्सिंग इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने व्यवस्था की। अजय सिंह स्पाइस जेट के एमडी भी हैं, उन्होंने एयर एंबुलेंस उपलब्ध करवाने का आदेश दिया है।

स्पाइस जेट ने की व्यवस्था

कोली ने आईएएनएस को बताया, 'मैंने कल और आज सुबह उनके साथ बात की। वह कैंसर से पीडि़त हैं और एक सच्चे मुक्केबाज की तरह वह इससे लड़ रहे हैं। हमारे अध्यक्ष स्पाइस जेट के एमडी भी हैं और सौभाग्य से उनकी अपनी एयर एम्बुलेंस सेवा है। इसलिए उन्होंने तुरंत अपने मुख्य निदेशक को फोन किया ताकि बॉक्सर को नई दिल्ली पहुंचाया जा सके।'

1998 में जीता था गोल्ड मेडल

कोली ने कहा कि इस बीच, वह डिंको के इलाज के लिए धन जुटाने की कोशिश में लगे हैं। वह कहते हैं, "मैंने अपने सभी समुदाय के सदस्यों के साथ बात की और हम धन जुटा रहे हैं। वह पहले तो बहुत अनिच्छुक था, लेकिन मैंने उससे कहा कि आपको जरूरत है और हम एक परिवार हैं। मैंने जानबूझकर राशि को केंद्र में जमा नहीं किया क्योंकि तब यह एक दायित्व बन जाता है।' बॉक्सिंग रिंग में अपने दिनों में एक बेहतरीन बॉक्सर, डिंको सिंह ने 1998 के बैंकाक एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें अर्जुन पुरस्कार और बाद में पद्म श्री से सम्मानित किया गया। फिलहाल वह लीवर कैंसर से पीडि़त से जंग लड़ रहे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari