ओलंपिक पदक विजेता भारत के गगन नारंग पुरूष 50 मीटर राइफल प्रोन निशानेबाजी वर्ग में एशियाई रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। नारंग के नाम पर 971 अंक हैं जबकि चीन के शेंगबो झाओ 896 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।


पिस्टल में दूसरे स्थान पर जीतू वहीं पिस्टल किंग के नाम से मशहूर जीतू राय पुरूष 50 मीटर पिस्टल में दूसरे स्थान पर हैं। इस वर्ग में कोरिया के जोंगोह जिन शीर्ष पर हैं। रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल में पांचवें स्थान पर हैं। इसी वर्ग में नारंग सातवें स्थान पर हैं।गुरप्रीत सिंह 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में पांचवें स्थान पर हैं।नारंग ने लंदन ओलंपिक में जीता था कांस्यनारंग आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर पहले ही अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर चुके है। जीतू ने भी पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर देश को ओलंपिक कोटा दिलाया था। कई बार के विश्व कप चैम्पियन नारंग ने 2012 में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
खराब फार्म से निकले बाहर


नारंग को सत्र की शुरूआत में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने 10 मीटर एयर राइफल वर्ग के लिए भारतीय दल से पहले तीन विश्व कप के लिए बाहर कर दिया था क्योंकि वह न्यूनतम क्वालीफिकेशन अंक जुटाने में विफल रहे थे। फोर्ट बेनिंग में नारंग ने क्वालीफिकेशन में 626.3 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और फाइनल में 185.8 अंक के साथ भारत को निशानेबाजी में तीसरा ओलंपिक कोटा दिलाया था।

Posted By: Inextlive