-एसटीएफ ने करेली व झूंसी से मुख्य सरगना समेत चार को किया गिरफ्तार

-मौके से एक कार, 66 हजार नगद व कई अन्य कागजात

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक परीक्षा 2019 के दौरान एसटीएफ की टीम ने सॉल्वर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से टीम को एक कार, 66 हजार नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल फोन, डीएल, एटीएम समेत कई अन्य कागजात मिले हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में नागेन्द्र सिंह पुत्र रघुवर सिंह निवासी पिपरी जनपद कौशांबी का रहने वाला है। यह गिरोह का मुख्य अभियुक्त है। इसके अलावा सुरेश यादव निवासी आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, राजेश कुमार यादव निवासी कंजा सराय पट्टी जनपद प्रतापगढ़ व मनोहर कुमार शाह निवासी नवादा जिला आरा बिहार का रहने वाला है।

तीन-तीन लाख रुपए लिए थे

सीओ नवेन्दु कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नागेन्द्र सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह परीक्षा में पेपर सॉल्वर कराने के नाम पर अभ्यार्थियों से तीन-तीन लाख रुपए लिया था। इसके लिए उसने करेली स्थित सहारा पब्लिक ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज व झूंसी स्थित सरोज विद्याशंकर इंटर कॉलेज में दो सॉल्वर बैठाया था। इसमें राजेश कुमार यादव जोकि सुरेश कुमार यादव की जगह पर बैठाया गया था। सेंटर के बाहर ही सुरेश यादव को गेट पर बिठाया गया था, जिसे नागेन्द्र के इशारे पर टीम ने पकड़ लिया। वहीं टीम ने सहारा ग‌र्ल्स पब्लिक इंटर कॉलेज के पास से मनोहर कुमार शाह को पकड़ लिया। मनोहर संतोष सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। नागेन्द्र ने बताया कि अभ्यार्थियों के स्थान पर बैठने वाले सॉल्वरों को पचास-पचास हजार रुपए में तय किया था। वहीं सुरेश कुमार यादव शिक्षामित्र बताया गया है।

Posted By: Inextlive