पृथ्‍वी की ओर आ रहा एक विशालकाय उल्‍कापिंड बुधवार 29 अप्रैल को इसके निकट होकर गुजरेगा। यह आकार में अमेरिका के मैनहट्टन आइलैंड बराबर है। जिस वक्‍त यह हमारे ग्रह के सबसे निकट होगा इसकी दूरी 3.9 मिलियन किमी होगी। आप को यह ज्‍यादा लग सकती है लेकिन अंतरिक्ष में यह दूरी कुछ भी नहीं है। अगर आप चाहें तो घर बैठे इस खगोलीय घटना को देख सकते हैं कैसे यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

कानपुर। जब एक विशाल उल्‍कापिंड बुधवार, 29 अप्रैल को हमारी पृथ्वी के निकट होकर गुजरेगा तो यह घटना अंतरिक्ष विज्ञान के इतिहास में दर्ज हो जाएगी। यह विशेष खगोलीय घटना भारतीय समय के अनुसार शाम 3 बजकर 26 मिनट पर होगी। इस उल्‍कापिंड का नाम है Asteroid (52768) 1998 OR2, जो धरती के 6.3 मिलियन किमी पास से गुजरेगा, हमारे आपके लिए बड़ी लेकिन लेकिन ब्रह्मांड के लिए यह बेहद छोटी दूरी है। इस उल्‍कापिंड का अनुमानित व्‍यास 1.8-4.1 किमी के बीच है, ऐसे में जब यह धरती के करीब से गुजरेगा तो अपनी चमक बिखेरता हुआ जाएगा। प्‍यूर्टोरिको स्थित वेधशाला के मुताबिक यह अंतरिक्ष में गोते खाता हुआ धरती की ओर बढ़ रहा है। इसके ठीक पहले नासा के अनुसार एक छोटा उल्‍कापिंड हमारी पृथ्वी के पास से गुजरा है। अब अगर लॉकडाउन के बीच आप इसे घर बैठे देखना चाहते हैं तो स्‍क्रॉल करें।

var url = 'https://www.youtube.com/amp-youtube/ftOmHM1QKf0';var type = 'youtube';var width = '100%';var height = '360px';var div_id = 'playid51'; playvideo(url,width,height,type,div_id);

जैसे फेस मास्‍क पहन रखा है

स्‍पेस डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक विशाल उल्‍कापिंड जो बुधवार को पृथ्वी के निकट होकर गुजरेगा उसकी डॉपलर रडार तस्‍वीरें सामने आई हैं। जिनमें वह ऐसा नजर आ रहा है जैसे उसने फेस मास्‍क पहन रखा हो। Asteroid 1998 OR2 प्‍यूर्टोरिको स्थित आरसीबो ऑब्‍जर्वेटरी की ओर से जारी नई तस्‍वीरों में वह ऐसा नजर आ रहा है जैसे धरती के करीब गुजरने से पहले उसने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए फेस मास्‍क पहन लिया है। वेबसाइट ने इस ऑब्‍जर्वेटरी की हेड ऑफ प्‍लानेटरी रडार एनी विर्की के हवाले से लिखा है, उसकी सतह पर पहाड़ व उभार नजर आ रहे हैं जो वैज्ञानिक रूप से बेहद आकर्षक हैं। बहरहाल अब जबकि हम सभी कोविड-19 के बारे में सोच रहे हैं यह ऐसा लग रहा है कि जैसे उसने मास्‍क पहन रखा है। अगली बार यह पृथ्वी के करीब से 2079 में गुजरेगा, तब यह हमसे धरती और चांद के बीच दूरी का लगभग चार गुना फासले पर होगा। पिछली बार एक बड़ा उल्‍कापिंड फ्लोरेंस सितंबर 2017 में हमारे ग्रह के करीब से गुजरा था। वह 3 मील-चौड़ी (5-किलोमीटर) वस्तु पृथ्वी से 18 चंद्र दूरी पर तेजी से गुजरी थी। यहां देख सकते हैं यहां क्लिक कर देखें लाइव स्‍ट्रीमिंग

29 April asteroid live updates: पृथ्वी की ओर बढ़ रहा मैनहट्टन आइलैंड के आकार का उल्‍कापिंड लेकिन कोई खतरा नहीं

भारत में कब देख सकेंगे धरती की ओर बढ़ते उल्‍कापिंड को, यह है समय जब पृथ्वी के होगा सबसे करीब

Posted By: Inextlive Desk