आज के समय कर्ज लेना जितना आसान है उससे मुक्ति पाना उतना ही कठिन है। यदि किसी कारणवश आप कर्ज में डूब गए हैं या कर्ज से परेशान हैं तो हनुमान भक्ति से कर्ज से छुटकारा पा सकते हैं। हनुमानजी की कृपा हुई तो तुरंत ही इससे मुक्त हो जाएंगे।

आज के समय कर्ज लेना जितना आसान है उससे मुक्ति पाना उतना ही कठिन है। यदि किसी कारणवश आप कर्ज में डूब गए हैं या कर्ज से परेशान हैं तो हनुमान भक्ति से कर्ज से छुटकारा पा सकते हैं। हनुमानजी की कृपा हुई तो तुरंत ही इससे मुक्त हो जाएंगे।

ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी बता रहें हैं कुछ उपाय

1. मंगलवार और ​शनिवार का दिन हनुमानजी का माना जाता है। यह दिन कर्ज से मुक्ति के लिए सबसे उत्तम है। यदि किसी से कर्ज लिया है तो उसे मंगलवार या शनिवार के दिन चुकाने के बारे में सोचें।

2. बुधवार और रविवार को कभी किसी को उधार न दें। मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान मंदिर में नारियल रखना अच्छा माना जाता है।

3. मंगलवार को इन चीजों के प्रयोग व दान का विशेष महत्व है- तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प, शेर, मृगछाला, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा।

4. आटे के बने दीपक को बढ़ के पत्ते पर रखकर जलाएं। ऐसे पांच पत्तों पर पांच दीपक रखें और उसे ले जाकर हनुमानजी के मंदिर में रख दें। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार को करें।

5. शुक्लपक्ष के किसी मंगलवार की रात को हनुमानजी के मंदिर में दो दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें। पहला देसी घी का छोटा दीपक लगाएं। दूसरा 9 बत्तियों वाला एक बड़ा दीप लगाएं, जिसमें सरसों का तेल हो और दो लौंग डाली गई हो और जो रातभर जलता रहे। छोटा दीपक आपके दाहिनी ओर रहेगा और बड़ा दीपक हनुमानजी के सामने। ऐसा आप पांच मंगलवार करें।

हनुमान जी का कवच मंत्र डर से दिलाता है मुक्ति, श्रीराम ने भी किया था इसका जाप

अशुभ मंगल से होती हैं 7 तरह की समस्याएं, जानें 5 असरदार उपाय

Posted By: Kartikeya Tiwari