मेक्सिको के एक बार में मंगलवार शाम आग लग गई। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में 15 पुरुष और आठ महिलाएं हैं।


मेक्सिको सीटी (रॉयटर्स)। मेक्सिको के कोटजाकोलकोस में स्थित 'कैबलो ब्लैंको' में मंगलवार को देर शाम भीषण आग लग गई। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। मेक्सिको के अधिकारियों ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि मरने वालों में 15 पुरुष और आठ महिलाएं हैं। वहीं, 13 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। अटॉर्नी जनरल के ऑफिस ने इस हादसे को एक हमला बताया है और साथ ही इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है यह हमला जानबूझकर किया गया है। इसके अलावा पुलिस विभाग ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा कि वह संदिग्ध हमलावरों की तलाश में जुट गए हैं। मेक्सिको की खाड़ी में जब मिलती है मिसिसिप्पी नदी, तो दिखता है चौंकाने वाला नजारा, लेकिन इसका सच बहुत कड़वा है


दो लोगों के बीच हुआ होगा विवाद

वेराक्रूज राज्य के गवर्नर कुटलहुआक गार्सिया का मानना है कि पहले दो लोगों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ होगा, जिसके बाद ही इस तरह के खतरनाक हमले को अंजाम दिया गया। इससे पहले अप्रैल में मेक्सिको के इसी शहर के एक बार में कुछ लोगों जमकर गोलीबारी की थी, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओबार्डोर की खूब आलोचना हुई। इसके अलावा पिछले महीने भी मैक्सिको के अकापुल्को शहर में हमलावरों की गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई थी और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Posted By: Mukul Kumar