पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भारी बारिश के चलते जबरदस्त लैंडस्लाइड हुआ है। इस दुर्घटना में करीब 30 से ऊपर लोगों के मरने की खबर आयी है। हालात का जायजा लेने वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग जा रही हैं।


तुफानी बारिश के बाद दार्जिलिंग में आए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 तक पहुंच गई है। सोमवार से ही उत्तर बंगाल में भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण मंगलवार की रात दार्जिलिंग जिले के कलिम्पोंग और मिरिक में कई स्थानों पर लैंडस्लाइड हुई। पता चला है कि दार्जिलिंग-सिक्किम के NH-55 पर भी लैंडस्लाइड के बाद भारी मलबा जमा हो गया है, जिसके चलते लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। नेशनल हाईवे और रेलवे के अधिकारी मलबा हटाकर वहां फंसे पर्यटकों को निकालने के प्रयास में लगे हैं।
इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर रवाना हो गई हैं। लैंडस्लाइड में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के सूत्रों से पता चला है कि स्थारनीय मैरी विला के पास लैंडस्लाइड के कारण फिलहाल ट्वॉय ट्रेन की सर्विस को रोक दिया गया है। मंगलवार को चार दूसरी ट्रेनों को भी कैंसल किया गया है। सूत्रों का कहना है कि ट्रैक को साफ करने में अभी दो दिन का और वक्त लग सकता है। क्योंकि पहले राष्ट्रीय मार्ग 55 से मलबा हटाया जाएगा उसके बाद बाद ट्रैक साफ करने का काम चालू होगा। इस बीच खबर आई है कि जम्मू-कश्मीर में लेह से दिल्ली आने के इंतजार में एयरपोर्ट पर करीब 150 से ज्यादा यात्रियों फंसे हुए हैं।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth