सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन के सबअर्ब इलाके में एक तेल टैंकर में शुक्रवार को विस्फोट हो गया। सीएनएन ने अथाॅरिटी के हवाले से रिपोर्ट की है कि इस धमाके में कम से कम 91 लोगों की मौत की खबर है।

फ्रीटाउन (एएनआई/राॅयटर्स)। सिएरा लियोन के नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी (एनडीएमए) के डाॅयरेक्टर ऑफ कम्यूनिकेशन मोहम्मद लमराने बहू ने सीएनएन से कहा कि तेल टैंकर के इस धमाके में कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है। अथाॅरिटी ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया है। साथ ही मृतकों की डेड बाॅडी को भी अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Fuel tanker blast in Sierra Leone capital kills at least 91 https://t.co/hmvABBA3ZW pic.twitter.com/jVt1OcyGRu

— Reuters (@Reuters) November 6, 2021


तेल टैंकर के अन्य ट्रक से टकराने पर धमाका
फ्रीटाउन के मेयर यवोन अकी सॉयर ने फेसबुक पर पोस्ट किए एक बयान में कहा है कि उन्होंने अचानक बाई बुरेह रोड के पास वेलिंगटन में एक धमाके की आवाज सुनी। यह धमाका एक तेल टैंकर के दूसरे अन्य ट्रक से टकराने की वजह से हुआ। मेयर ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो तथा वीडियो फुटेज दिल दहलाने वाले हैं। धमाके में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ उन्होंने संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने मृत आत्माओं की सद्गति के लिए प्रार्थना की।

Posted By: Satyendra Kumar Singh