स्पेन में दो ट्रेनें आपस में भीड़ गईं। इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई है जबकि 95 लोग घायल हुए हैं।


मैड्रिड (आईएनएस)। पूर्वी स्पेन में मनरेसा और सैंट विन्सेंक डे कैस्टलेट के बीच दो ट्रेनें आपस में भीड़ गईं। स्पेन रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई है और करीब 95 लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक यात्री ने शुक्रवार को 18:20 बजे इमरजेंसी सेवाओं को ट्रेनों की रूट को लेकर आगाह किया था।  स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये बताया कि इस हादसे में कुल 95 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर है। स्थानीय पार्षद दामिया कैल्वेट ने बताया कि दुर्घटना सिग्नलिंग सिस्टम की खराबी के कारण हुई, सिग्नल ने दोनों ही ट्रेनों को एक ही दिशा में भेज दिया।' पीएम ने व्यक्ति की संवेदना
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने पीड़ितों और मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सांचेज ने ट्वीट किया, 'हम इस हादसे से जुड़ी हर एक जानकारी पर नजर रखे हैं, घटनास्थल पर मदद के लिए बचावकर्मी तैनात हैं। हम मृतक के परिवार और घायल हुए लोगों के साथ हैं।' 20 नवंबर, 2018 को, इसी रास्ते पर एक ट्रेन 133 लोगों को ले जा रही थी, अचानक इस क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जिसके बाद हुए भूस्खलन के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 50 लोग घायल हो गए थे।

रेलवे ने ट्रेनों में लगाया सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, सफर में पैसेंजर्स को पांच रुपये में होगा उपलब्ध

Posted By: Mukul Kumar