Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary : देश इस साल 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती मना रहा है। उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। आइए इस खास अवसर पर जानें पूर्व पीएम की लाइफ से जुड़े स्पेशल फैक्ट्स...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary : भारत के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के मनाया जा रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पहले प्रधानमंत्री का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। लोगों में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए 2014 से उनकी जयंती को पूरे भारत में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत सरकार की एक अधिकारिक वेबसाइट आर्काइव पीएमओ डाॅट एनआईसी डाॅट इन के मुताबिक अपने नाम के ही समान अटल जी एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, प्रखर राजनीतिज्ञ, नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता, सशक्त वक्ता, कवि, साहित्यकार, पत्रकार भी थे।

भारतीय राजनीति में 1942 में कदम रखा


अटल बिहारी ने भारत छोड़ो आंदोलन के साथ ही भारतीय राजनीति में 1942 में कदम रखा था। अटल बिहारी वाजपेयी ने 1996 में, और फिर 1998 से 2004 के बीच दो कार्यकालों के लिए प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। 2005 से उन्होंने राजनीति से संन्यास लिया था। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने समाज की मूलभूत जरूरतों और महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक समानता के लिए कई बड़े कदम उठाए। स्वादिष्ट खाना पकाने का भी शाैक रहा

एक बेहतरीन समीक्षक, कवि और संगीतकार रहे अटल बिहारी वाजपेयी जी काे स्वादिष्ट खाना खाने के साथ ही पकाने का भी शाैक रहा। वह दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित हो चुके हैं। उन्हें 1994 में भारत का सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार और 2014 में भारत रत्न पुरस्कार भी मिला था। अटल जी लंबे समय तक बीमार रहे थे। उन्होंने 16 अगस्त को 93 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कहा था।

Posted By: Shweta Mishra