वाहन के ईंधन के साथ एटीएफ कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 10वें दिन वृद्धि की गई है। हवाई जहाज का ईंधन 16.3 प्रतिशत महंगा हो गया है जबकि पेट्रोल के लिए 47 पैसे और डीजल 93 के लिए पैसे प्रति लीटर ज्यादा देने होंगे।


नई दिल्ली (पीटीआई)। सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) कीमतों में 5,494.5 रुपये प्रति किलो लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। महंगा होने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक किलो लीटर एटीएफ के लिए अब 39,069.87 रुपये चुकाने होंगे। इस महीने एटीएफ में यह दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जून को एटीएफ कीमतों में 56.5 प्रतिशत या 12,126.75 रुपये प्रति किलो लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।10 दिनों पेट्रोल 5.47 रुपये और डीजल 5.8 रुपये प्रति लीटर महंगा


सार्वजनिक तेल कंपनियों द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए अब 76.73 रुपये चुकाने होंगे। एक दिन पहले इतने ही पेट्रोल के लिए 76.26 रुपये देने पड़ते थे। जबकि एक लीटर डीजल की कीमत अब 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है। एक दिन पहले दिल्ली में डीजल 74.26 रुपये प्रति लीटर था। 10 दिनों की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 5.47 रुपये और डीजल 5.8 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।82 दिनों बाद दोबारा शुरू हुई थी ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा

देश के राज्यों में लोकल सेल्स टैक्स और वैट की दरों के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल और एटीएफ कीमतों में अंतर देखने को मिल सकता है। ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा मई 2017 से शुरू हुइ थी। इसके बाद से अब तक डीजल कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। 82 दिनों बाद 7 जून से एक बार फिर से ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा शुरू हो गई है। मंगलवार को लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh