भारतीय एथलेटिक्स के पांच खिलाड़ी एंटी डोपिंग टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें अस्थायी रुप से निलंबित कर दिया गया है.


इनमें एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता धावक सिनी जोस का भी नाम शामिल है। राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी यानी नाडा के इस टेस्ट के दौरान जिन पाँच खिलाड़ियों के ‘ए’ सैंपल में स्टेरॉयड पाए गए हैं उनमें धाविका सिनी जोस, जौना मूर्मू, टियाना मैरी थॉमस, लंबी कूद के हरि कृष्णन और गोला फेंक के खिलाड़ी सोनिया का नाम है।इन खिलाड़ियों के सैंपल नाडा ने जून महीने में बंगलुरु में राष्ट्रीय 11-14 जून तक आयोजित अंतरराज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान लिए थे। हरि कृष्णन और सोनिया ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन उनके सैंपल भी इसी समय के दौरान लिए गए थे।सिनी जोस ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की 4गुना 400 मीटर रिले में पिछले वर्ष स्वर्ण पदक जीता था। सिनी, जौना, हरि कृष्णन और सोनिया के यूरीन सैंपल्स में मेथनडाइनोन पाया गया जबकि टियाना के सैंपल में एपिमैथानडियॉल पाया गया।
भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के निदेशक एमएल डोगरा ने कहा है कि इन सभी खिलाड़ियों को अस्थायी रुप से निलंबित कर दिया गया है। डोगरा का कहना था कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और ये पता लगाया जा रहा है कि एक साथ इतने खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव क्यों हो रहा है।


उनका कहना था, ‘‘ एथलेटिक्स संघ इस बात से हैरान है.हम देखेंगे कि कैसे इतने एथलीटों का टेस्ट पॉजिटिव हुआ है.हम ये भी देखेंगे कि क्या ये स्टेरॉयड उनके भोजन के ज़रिए आए हैं। राष्ट्रीय शिविर के दौरान कुछ एथलीटों ने बाहर से भी खाना मंगाया था.’’डोगरा का कहना था कि शिविर में जो भोजन दिया जाता है उसमें स्टेरॉयड होने की संभावना नहीं है और न ही इसमें विदेश कोच का हाथ होने की ही संभावना है। इससे पहले बुधवार को सिनी की रिले पार्टनर मनदीप कौर का टेस्ट भी पॉजिटिव रहा था। बुधवार को ही जौना का एक टेस्ट हुआ था जिसमें वो पॉजिटिव रही थीं।जौना और मनदीप के मामले की सुनवाई अगले दस दिन में होगी।

Posted By: Inextlive