-फोटो---24द्बस्त्रठ्ठ12

पुलिस लाइन में टैलेंट हंट एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

-490 प्रतिभागियों ने लिया प्रतियोगिता में भाग

वर्ष 2020 में होने वाले टोकियो ओलंपिक खेल के लिए तैयार किए जा रहे हैं युवा एथलीट

DEHRADUN:

नेशनल युवा कॉपरेटिव सोसाइटी और गेल इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में टैलेंट हंट एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट लेवल इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के ब्90 प्रतिभागियों ने डिफरेंट ऐज ग्रुप की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अंडर क्ब् और अंडर क्7 ऐज ग्रुप में ब्वॉयज और ग‌र्ल्स के लिए क्00 मीटर से लेकर ख्00 मीटर और 800 मीटर रेस का आयोजन हुआ। प्रत्येक ग्रुप में से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन स्टेट लेवल ट्रॉयल कैंप के लिए हुआ।

लखनऊ में होगा स्टेट लेवल कैंप

एनवाईसीएस के जिला प्रतिनिधि राकेश डोभाल ने बताया कि अप्रैल के फ‌र्स्ट वीक में लखनऊ में स्टेट लेवल ट्रॉयल कैंप का आयोजन होना है। जहां से दिल्ली में होने वाले नेशनल कैंप के लिए बेहतरीन एथलीट चुने जायेंगे। वर्ष ख्0ख्0 में होने वाले टोकियो ओलंपिक खेल के लिए शॉर्ट रेस में एथलीट तैयार किए जा रहे हैं। एनवाईसीएस और गेल इंडिया लिमिटेड इसके लिए देश भर से इंडिया स्वीड स्टार की तलाश कर रहा है। पहले चरण में क्क् राज्य और भ्भ् जिलों में इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे सर्वश्रेष्ठ एथलीट मिल सके। अंत में चयनित खिलाडि़यों को फ्री में कोचिंग दी जायेगी। इन्हें ओलंपिक खेल में मेडल जीतने के उद्देश्य से तैयार किया जा रहा है। रेसकोर्स में कार्यक्रम के दौरान टेक्निकल पार्टनर शार्दुल नैथानी, सरदार जीवन सिंह,संदीप रावत, अशोक थपलियाल, विनय रतूड़ी,प्रदीप कुमार, अवधेश नौटियाल, शुभम सेमल्टी आदि शामिल रहे।

इनका हुआ चयन-

अंडर क्ब् ब्वॉयज ग्रुप, क्00 मीटर-

क् यशवीर सिंह

ख् संजय नेगी

फ् साहिल खान

ब् अनर्वत नेगी

भ् सुमित बागे

अंडर क्7, ब्वॉयज ग्रुप, क्00 मीटर -

क् अविनव भसीन

ख् मत्य गेरवान सिंह

अंडर क्7, ब्वॉयज ग्रुप, ख्00 मीटर-

क् राजेन्द्र कुमार

ख् अभिज्ञान भसीन

अंडर क्ब्, ब्वॉयज ग्रुप, ख्00 मीटर-

क् रोहित गुसांई

ख् अंकुश चंदोलियां

फ् श्रधेश लखेड़ा

अंडर क्7, ब्वॉयज ग्रुप, 800 मीटर-

क् सूर्या शाही

ख् विवेक चोपडि़याल

अंडर क्7, ग‌र्ल्स ग्रुप, 800 व ख्00 मीटर-

क्। ममता भट्ट

Posted By: Inextlive