गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल ला रही है। अपहरण के एक मामले में फैसले के लिए अतीक अहमद को कल मंगलवार को विशेष अदालत में पेश किया जाना है। वहीं पुलिस वैन में ले जाए जा रहे अतीक अहमद ने कहा कोर्ट के कंधे पर रखकर हमें मारने का प्रयास हो रहा है।


शिवपुरी (एएनआई)। माफिया से नेता बने अतीक अहमद का काफिला सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में प्रवेश कर गया। अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल में स्थानांतरित करने के लिए हिरासत में लिया था। अतीक अहमद को 2007 के उमेश पाल अपहरण और आपराधिक साजिश मामले में फैसले का सामना करने के लिए अगले मंगलवार को एक विशेष अदालत में पेश किया जाना है। अतीक अहमद उन आरोपियों में शामिल है, जिन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। अतीक अहमद को रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की 45 सदस्यीय टीम ने अहमदाबाद की साबरमती जेल से बाहर निकाला। अतीक ने रविवार को आशंका जताई थी कि अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल से प्रयागराज ले जाते समय उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उसकी हत्या की जा सकती है। अतीक को उच्च सुरक्षा वाले बैरक में रखा जाएगा
इससे पहले रविवार को प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा था कि अतीक को अपहरण के एक मामले में 28 मार्च को अदालत में पेश किया जाना है, जिसका फैसला उसी दिन सुनाया जाना है। अदालत ने एक पुराने अपहरण मामले में फैसला सुनाने के लिए 28 मार्च की तारीख तय की है। इस मामले में सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाना है। डीजी (जेल) आनंद कुमार ने कहा कि प्रयागराज जेल में अतीक के लिए तैयारी की जा चुकी है। उसे चौबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरे के साथ उच्च सुरक्षा वाले बैरक में रखा जाएगा। वीडियो वॉल के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे। प्रयागराज जेल कार्यालय और जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी करेंगे। प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है। यात्रा के लिए यूपी पुलिस की विस्तृत योजना के अनुसार, उन्होंने गैंगस्टर को वापस लाने के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी और उत्तर प्रदेश के झांसी से गुजरने वाले मार्ग को चुना है। यात्रा में 30 घंटे से अधिक का समय लगेगा।

Posted By: Shweta Mishra