बुधवार की सुबह शानदार वेदर कंडीशंस के बीच युनाइटेड लॉच एलायंस के तहत एटलस वी रॉकेट का लॉन्‍च कर दिया गया। ये लॉन्‍च केप टाउन के एयर र्फोस स्‍टेशन से हुआ। इसमें एक मिलेट्री सेटेलाइट भी जुड़ा हुआ है जो सेना के सदस्‍यों को विश्‍व स्‍तर पर सुरक्षित मोबाइल कम्‍यूनिकेशन की सुविधा प्रदान करेगा।

र्निधारित समय से 19 मिनट देर से हुआ प्रक्षेपण
एटलस वी रॉकेट को सुबह 6 बज कर अठ्ठारह मिनट पर केप टाउन के एयर फोर्स स्टेशन से प्रक्षेपित किया गया। उस समय मौसम काफी अच्छा था। इस रॉकेट में विश्व भर में सैनिकों को सुरक्षित संवाद करने के लिए बनायी गयी एक सैन्य उपग्रह प्रणाली उपलब्ध करायी गयी है। रॉकेट को लॉन्च करने में हुई देरी की बड़ी वजह ईधन आपूर्ती में लगने वाला समय बतायी जा रही है। 

बेहद खूबसूरत था नजारा
जब एटलस वी को प्रक्षेपित किया गया तो एसके ब्लास्ट से पौ फटने की रोशनी जैसे और धुंधली हो गयी। आसमान पर धूयें की एक लकीर बनी और उजली सी लाइन के बीच गहरा नीला आसमान कई अनाम रंगो से घिर गया। तीन हल्के धमाकों के बाद रॉकेट का पहला चरण पूरा हुआ और ऊपरी इंजन स्पेस क्राफ्ट से अलग हो गया। रॉकेट की ऊंचाई एक 21 मंजिल की इमारत जितनी थी।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth