AGRA: वह दिन लद गए जब चोर एटीएम से रुपए उड़ाया करते थे. अब टेक्निकली एडवांस्ड हो चुके चोर पूरे एटीएम को ही उड़ाने का माद्दा रखने लगे हैं. सैटरडे नाइट करीब तीन बजे क्वालिस सवार चार बदमाशों ने मधु नगर क्रॉसिंग स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला फिर एटीएम को ले जाने लगे. मगर गश्त पर आई कोबरा मोबाइल को देखकर तीन बदमाश भागने में सफल हो गए वहीं एक को पुलिस ने धर दबोचा. सूचना पर एक्सिस बैंक के सीनियर अधिकारियों भी पहुंच गये. एक बदमाश सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. गैंग मेरठ का बताया जा रहा है.


हाइटैक बदमाश थाना सदर में सैटरडे लेट नाइट करीब तीन बजे सफेद क्वालिस में टेक्निकली क्वालिफाइड क्रिमिनल्स ने मधु नगर क्रॉसिंग के एक्सिस बैंक के एटीएम को निशाना बनाया। क्रिमिनल्स पूरे प्लान के तहत एटीएम मशीन को ही उड़ाने आए थे। पुलिस की पहुंच से बचने के लिए बदमाशों ने पहले एटीएम की लाइट का कनेक्शन काटा उसके बाद दो बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। इसके बाद एटीएम मास्टर अरुण और सुनील ने मशीन के दोनों बोल्ट खोले और पूरी मशीन को बाहर खड़ी क्वालिस में रखने लगे। पकड़ा रंगे हाथ


चार बदमाश एक्सिस बैंक के  एटीएम मशीन को कार में रख ही रहे थे कि गश्त पर आई पुलिस की कोबरा मोबाइल के सिपाही मदन और प्रभाकर ने एक बदमाश को दबोच लिया। वहीं, तीन बदमाश भाग जाने में सफल रहे। सिपाहियों की सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर एसएसपी सुनील चन्द्र वाजपेयी और सदर थाने का पुलिस फोर्स पहुंच गया। पलिस एटीएम मशीन और पकड़े गये बदमाश को थाना सदर में ले आई। पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम रोहित पुत्र अनिल भटनागर बताया है, यह सिविल लाइंस मेरठ का रहने वाला है। रोहित ने बताया कि फरार बदमाशों के नाम सुनील निवासी मेरठ और अरुण केदार नगर में किराए पर रहता है। वहीं, क्वालिस का ड्राईवर वसीम है।एजूकेटेड हैं criminalsपकड़ा गया बदमाश रोहित मेरठ में बीए फस्र्ट में पढ़ता है। रोहित के पिता मेरठ में ही बीडीओ हैं। रोहित ने बताया कि फरार बदमाश अरुण और सुनील दोनों ही दोस्त हैं। अरुण बैंकों के एटीएम में रुपए डालने का काम करता है और सुनील नोएडा में ही एमपीएस मोबाइल कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। रोहित ने बताया कि अरुण ने उसको और सुनील को मेरठ से सैटरडे मॉर्निंग में केदार नगर स्थित अपने किराए के मकान पर बुलाया। तीनों ने सदर क्षेत्र से टै्रवल एजेंसी से सफेद क्वालिस को हायर किया। क्वालिस के  ड्राईवर वसीम को लेकर रात करीब दो से तीन बजे के बीच में मधु नगर चौराह पर एक्सिस बैंक के एटीएम पर पहुंचे। बच गये 14 लाख एसएसपी ने एक्सिस बैंक के अधिकारियों को बुलाया बैंक के सीनियर्स ने मशीन को मधु नगर एटीएम पर कनेक्ट किया। मशीन चालू हो गई जिससे मशीन में रखे रुपए 14 लाख 23 हजार पांच रुपए रखे हुए मिल गये।शहर में बैंक और एटीएम

शहर में भारतीय स्टेट बैंक, कैनरा बैंक व प्राइवेट और सरकारी कुल मिलाकर बैंक की ब्रांचेज 290 हैं। सभी बैंकों के एटीएम 105 जगह हैं।नाम - रोहितक्वालिफिकेशन - बीए स्टूडेंटएक्सपीरिएंस - फ्रेशर पता - सिविल लाइंस, मेरठनाम - सुनील क्वालिफिकेशन - सॉफ्टवेयर इंजीनियरवर्क एक्सपीरिएंस - मोबाइल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियरपता - मेरठ नाम - अरुणक्वालिफिकेशन - ग्रेजुएट वर्क एक्सपीरिएंस - मनी ट्रांजेक्शन कंपनी में एक्जीक्यूटिव  पता- आगरा

नाम - वसीम क्वालिफिकेशन - मालूम नहींवर्क एक्सपीरिएंस - आगरा स्थित ट्रेवेल कंपनी में ड्राइवर पता - आगरा

Posted By: Inextlive