दर्जनों एटीएम, लैपटाप एवं लाखों रुपये कैस के साथ गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

PRAYAGRAJ: झांसा देकर दूसरों के एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर रुपये निकालने वाले गैंग के चेहरे को एसटीएफ ने बेनकाब किया है। शनिवार दोपहर शिवकुटी एरिया स्थित पतंजलि स्कूल तिराहे से गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लैपटॉप सहित विभिन्न बैंकों के दर्जनों कार्ड व साढ़े तीन लाख से अधिक रुपये मिले हैं। पकड़े गए सभी शातिर प्रतापगढ़ जिले के हैं। पूछताछ में तीनों ने जो बातें टीम को बताई उसे सुनकर अफसरों के भी होश उड़ गए।

सभी प्रतापगढ़ के हैं निवासी

एसटीएफ की फील्ड इकाई निरीक्षक केशचंद्र राय व अतुल कुमार सिंह टीम के साथ तेलियरगंज में शातिरों की तलाश में थे। इस बीच मुखबिर ने उन्हें खबर दी कि पतंजलि स्कूल तिराहे के पास एटीएम क्लोन तैयार कर पैसा निकालने वाले तीन शातिर खड़ी कार में बैठे हुए हैं। टीम तिराहे पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर ली। पूछताछ में एक ने अपना नाम राजेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह निवासी भदोही कोतवाली प्रतापगढ़ व दूसरे ने जितेंद्र बहादुर सिंह उर्फ एसपी निवासी जमालपुर जेठवारा प्रतापगढ़ जबकि तीसरे ने राकेश कुमार सिंह उर्फ नागा निवासी घाटमपुर भदोही थाना मानधाता प्रतापगढ़ बताया। प्रतापगढ़ के जेठवारा करमचंद्रपुर निवासी बजरंग बहादुर सिंह उर्फ सावंत सिंह गैंग का सरगना है। उसी ने तीनों को ढाई लाख रुपये में कार्ड का क्लोन बनाने वाली मशीन दिलाई थी।

बिहार से मंगाई गई थी मशीन

तलाशी में इनके कब्जे से एसटीएफ को एक लैपटॉप, दो एटीएम कार्ड रीडर यानी क्लोन बनाने की मशीन, एक एटीएम कार्ड स्कैनर, एक लैपटॉप चार्जर, विभिन्न बैंकों के 29 एटीएम कार्ड, एक पॉकेट डायरी व एक कार और तीन लाख 53 हजार रुपये कैश मिले हैं। बजरंग बहादुर टीम की पकड़ से दूर हैं। उसकी तलाश में एसटीएफ जुट गई है। बजरंग ही तीनों को बिहार से क्लोन तैयार करने वाली मशीन ढाई लाख रुपये में दिलवाया था।

घूरपुर में भी पकड़े गए तीन शातिर

घूरपुर पुलिस ने भी एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के पैसे निकालने वाले तीन लोगों को दबोचा है। पकड़े गए शातिरों ने पूछताछ में अपना नाम अनिल कुमार निवासी परशुरामपुर रानीगंज प्रतापगढ हाल पता धूमनगंज हरवारा, शशिचंद्र प्रजापति निवासी सरायशेरखां रानीगंज प्रतापगढ़ और कुंभा निवासी रापर जिला कच्छ भुज गुजरात हाल पताहरवारा धूमनगंज बताया। इनके कब्जे से पुलिस ने 54 एटीएम कार्ड, 04 आधार कार्ड, एक डीएल, एक पैन कार्ड, दो वोटर आईडी, 11 सिम कार्ड, 06 मोबाइल, 2500 रुपये नकद, एक क्रेटा कार बिना नंबर, चार बोरी में 480 शीशी देशी शराब बरामद हुई है।

Posted By: Inextlive