दून में लगातार बढ़ रहे एटीएम क्लोनिंग के मामल पेटीएम के जरिए ठगी।

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN : दून में एटीएम क्लोनिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठगों द्वारा एक गृहणी के अकांउट से 3 लाख 32 हजार रुपए पेटीएम अकांउट में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। एटीएम क्लोनिंग से मामला जुड़ा होने की वजह से पुलिस हर पहलुओं की बारिकी से जांच कर रही हैं।
एटीएम क्लोनिंग का है मामला
प्रेमनगर थाना इलाके में रहने वाली सोनिया ने थाने में तहरीर दी कि उनका ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स प्रेम नगर में खाता है, जिससे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 3 लाख 32 हजार रुपए निकाल लिए है। बैंक से पता करने पर पता चला है कि यह धनराशि पेटीएम के माध्यम से निकली गयी है बीते 4 तारीख से 24 सितंबर तक पैसे निकाले गए हैं। जिसकी जानकारी पीडि़ता को 24 सितंबर की रात में चला।
मैसेज से जानकारी
पीडि़ता ने बताया कि उन्होंने ना ही किसी को अपना एटीएम कार्ड की जानकारी दी गई है, ना ही किसी को पासवर्ड बताया गया है, ना ही उनका एटीएम चेंज हुआ है और ना ही उनके मोबाइल में डेबिट के मैसेज दिखाई दे रहे हैं। लेकिन जब उन्होंने बैंक से जानकारी ली तो पता चला है कि यह धनराशि पेटीएम से निकली है।
महिला से हुई ठगी की जानकारी पेटीएम को दे दी गई है। जिस संबध में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
दिलबर नेगी , एसओ प्रेमनगर

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जानें अब कहां करना है आधार लिंक और कहां नहीं

आधार का सफर : आधार से जुड़ी ये खास बातें हर नागरिक को जानना बहुत जरूरी

Posted By: Mukul Kumar