केदारनाथ में एक बार फिर से देश-दुनिया के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले यात्रियों को एटीएम की सुविधा मिल पाएगी.

- 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ में नहीं था कोई एटीएम

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN: केदारनाथ में एक बार फिर से देश-दुनिया के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले यात्रियों को एटीएम की सुविधा मिल पाएगी। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केदारनाथ में एचडीएफसी बैंक द्वारा एटीएम की स्थापना को तीर्थयात्रियों के हित में बताया। सीएम ने फ्राइडे को सीएम आवास में केदारनाथ में एचडीएफसी बैंक द्वारा शुरू किए जा रहे एटीएम का शुभारंभ किया। कहा, इस सुविधा से केदारनाथ में बैंकिंग क्षेत्र में नई शुरूआत होगी।

इस वर्ष 8 लाख श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के बाद अब तक करीब 8 लाख श्रद्धालु दर्शनों के लिए केदारनाथ पहुंच चुके हैं। केदारनाथ अब नये स्वरूप में देश व दुनिया के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र बन चुका है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधा का लाभ देना एचडीएफसी का बेहतर प्रयास है। इस दौरान एचडीएफसी बैंक मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ। आदित्य पुरी, सीएफओ शशिधर जगदीशन आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive