आईजी एटीएस ने मेला व जनपदीय पुलिस अधिकारियों से की बैठक

-पचास से अधिक एटीएस कमांडो मेला क्षेत्र में रखेंगे कड़ी नजर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संगम तट पर अगले साल लगने वाले कुंभ की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी कोई भी चूक नहीं बरतना चाहते हैं। शुक्रवार को आईजी एटीएस असीम श्रवण अपने स्पेशल सुरक्षा कमांडोज के साथ मेला क्षेत्र पहुंचे और पूरे मेला क्षेत्र में कमांडो के साथ मॉक ड्रिल की।

बंद कर दी गई सड़कें

इस दौरान कमांडोज ने आतंकी हमले से बचाव का रिहर्सल कुछ इस तरीके से कि कई लोगों को लगा कि असल का हमला हुआ है। लोकल पुलिस व पीएसी के जवानों ने रोड बंद कर दी। हाइटेक वेपंस से लैस कमांडो जब सड़क पर उतरे तो सभी की निगाहें उन पर टिक गई।

पुलिस को भी देंगे ट्रेनिंग

आईजी एटीएस ने बताया कि आतंकी हमले को देखते हुए मेला क्षेत्र में एटीएस के अलावा कई एजेंसी भी अपना काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जनपदीय और कुंभ पुलिस को स्पेशल ट्रेनिंग के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे मौका पड़ने पर वह भी शामिल हो सके। करीब एक घंटे तक चले मॉक ड्रिल के दौरान आईजी एटीएस के अलावा, आईजी मोहित अग्रवाल, एसएसपी कुंभ कवीन्द्र प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive