VARANASI

जिला जेल में बवाल के दौरान बंदियों ने डिप्टी जेलर की निर्ममता से पिटायी की। बंधक बनाकर ले जाते समय बैरक नंबर क्ख् के पास बंदियों ने डिप्टी जेलर अजय राय पर पीछे से सिर पर बैट से प्रहार कर दिया। ताबड़तोड़ कई वार उनके पीठ व सिर पर करके लहुलुहान कर दिया। डिप्टी जेलर के बेहोश होते ही बंदियों ने उन्हें छोड़ दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से डिप्टी जेलर लहूलुहान हो चुके थे। तुरंत ही बंदी रक्षक उनको आटो से लेकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने उनका प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लगभग डेढ़ बजे क्08 एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल से बीएचयू भेजा गया। सिर में गंभीर चोट और काफी खून बह जाने के कारण डिप्टी जेलर अजय राय की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

डिप्टी जेलर के इलाज में हुई जबरदस्त लापरवाही

जिला जेल में बंदियों की पिटाई से घायल डिप्टी जेलर अजय राय के इलाज में बहुत लापरवाही हुई। दीनदयाल उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में जब डिप्टी जेलर पहुंचे तो डॉक्टर्स ने ड्रेसिंग करके इमरजेंसी वार्ड के लिए रेफर कर दिया। ओटी में सर्जन के व्यस्त होने के कारण उन्हें इमरजेंसी वार्ड में आधा घंटा इंतजार करना पड़ा। बेड पर पड़े डिप्टी जेलर को खून की उल्टी करते देख साथी हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंचे सीएमएस डॉ। पीके अग्रवाल ने सर्जन चिकित्सकों को बुलाकर चेकअप कराया। सिटी स्कैन कराने की बारी आई तो सिटी स्कैन मशीन ही खराब निकला। बिना सिटी स्कैन कराये ही उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। यही नहीं खून से लथपथ डिप्टी जेलर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचे तो ट्रॉमा सेटर में लगाने के लिए टांके ही नहीं थे। आनन-फानन में बाहर से टांके मंगाए गये। ड्रेसिंग भी ट्रेनी वार्डब्वाय ने किया।

Posted By: Inextlive