Allahabad : उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. ये कहावत आपने सुनी होगी. लेकिन वेडनसडे को कटरा एरिया में कुछ शॉपकीपर्स इससे भी आगे बढ़ गए. पॉलिथिन चेक करने के लिए गए नगर निगम के ऑफिसर्स को पहले तो हड़काया फिर उसको घेर कर पिटाई करने तक उतारू हो गए. दुकानदारों की इस हरकत से घबराए नगर निगम ऑफिसर्स अपनी जान बचाकर वहां से भागे. दहशत में टीम सिर्फ एक दुकान का जुर्माना करके ही वापस लौट आई. दुकानदारों के बर्ताव की सूचना सीनियर ऑफिसर्स को भी दी गई है...


क्या हुआ था मामला? नगर निगम की टीम नीरज सिंह के नेत्तृव में कटरा में लक्ष्मी चौराहे पर स्थित दुकानों में पॉलिथिन की चेकिंग के लिए पहुंच गई. यहां पर एक दुकान में चेकिंग की तो पॉलिथिन मिल गई, जिस पर निगम ऑफिसर्स ने 300 रूपए का जुर्माना काट दिया. जब टीम दूसरी दुकान पर पहुंची तो उसके पास भी अच्छी खासी तादाद में पॉलिथिन रखी हुई थी. पॉलिथिन जब्त करने के साथ ही निगम के अफसर उसका जुर्माना भी काटने लगे. बस, फिर क्या था महाशय बिगड़ गए. उन्होंने तेवर दिखाए तो आसपास के एक दर्जन से ज्यादा दुकानदार और आ गए. वह भी निगम टीम पर बिगड़ गए. कमीशन भी लेंगे, जुर्माना भी काटेंगे


दुकानदारों का कहना था कि अगर पॉलिथिन को खत्म कराना है तो फिर फैक्ट्री ही बंद करवा दी जाए, ताकि कस्टमर की भी आदत बन जाए. निगम अफसरों पर वह आरोप लगा रहे थे कि एक तरफ तो फैक्ट्री से कमीशन लेंगे और दूसरी तरफ दुकानदारों से जुर्माना काटते हैं. निगम की टीम ने भी जब सख्ती दिखाने की कोशिश की तो दुकानदार मारपीट पर उतारू हो गए. जिसके बाद निगम की टीम को वहां से भागना पड़ा. पहले भी ऐसा हो चुका है

यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी नगर निगम की पॉलिथिन चेकिंग टीम पर कई बार हमला हो चुका है. जिसके बाद निगम ऑफिसर्स ने सुरक्षा गार्ड की डिमांड की थी, लेकिन उसका भी ज्यादा कुछ हुआ नहीं था. निगम की टीम द्वारा करीब एक साल से पॉलिथिन के अगेंस्ट अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी सिटी में कोई खास रिस्पांस नहीं है.

Posted By: Vijay Pandey