आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी पर हुए हमले में चुनाव आयोग ने कड़ा कदम लेते हुए सब-इंस्पेक्टर के साथ-साथ राजस्व अधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया है.


हर-हर मोदी करते हुए हुआ पथराव


मंदसौर संसदीय क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी पर सनडे को हमला हुआ. शाजिया आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट पारस सकलेचा के प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के नीमज में आईं थीं, जहां उनपर हमला हुआ. पार्टी के प्रदेश सचिव अक्षय हुंका ने मनडे को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद से लिखित शिकायत करते हुए इस पूरे मामले में स्थानीय प्रशासन पर कई सवाल खडे़ किए हैं. शिकायत में कहा गया है कि जिस वक्त नीमच में स्टार प्रचारक की सभा चल रही थी उसी वक्त पुलिस की मौजूदगी में युवाओं की टोली हर-हर मोदी के नारे लगाते हुए आई और पथराव शुरू कर दिया. सूत्रों की माने तो इस हमले के बाद मनडे को निर्वाचन अधिकारी ने भूमी रिकॉर्ड अधिक्षक और पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड होने वाला पुलिस कर्मी सब-इंस्पेक्टर है, जो कि मौके पर मौजूद था.आयोग ने मांगी रिपोर्ट

पूरे घटनाक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहे. पथराव में पार्टी नेता तो बच गए लेकिन अनेक नागरिकों को चोटें आई हैं. प्रदेश सचिव ने बताया कि घटना के बाद मामले की एफआईआर दर्ज करने के लिए भी आप कार्यकर्ताओं को थाने में धरना देना पडा़ तब जाकर स्थानीय प्रशासन ने उनकी सुनवाई की. पार्टी ने इस पूरे मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से कराने की मांग की है. इधर आयोग ने इस मामले में नीमच कलेक्टर से रिपोर्ट मांग ली है.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma