- आंकड़ेबाजी करके प्रशासन सूखे से निपटने की कवायद में जुटा

- 15 दिन में भरे गए सिर्फ 284 सूखे तालाब, हैण्डपाइपों पर ध्यान नहीं

KANPUR : जिले में जल संकट के हालात ठीक न होने के बाद भी प्रशासन गांवों में सुस्त रफ्तार से तालाब भरवा रहा है। हालत यह है कि 15 दिन में मात्र 284 तालाब ही भर पाए हैं, जबकि 1469 सूखे तालाब अभी भी भरने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं खराब पड़े हैण्डपाइपों को ठीक करने के लिए कोई कार्रवाई न किए जाने से पेयजल का संकट बरकरार है।

अब तक 284 तालाब ही भरे

जिस रफ्तार से तालाबों को भरा जा रहा है उससे लगता नहीं इस सीजन काम पूरा हो पाएगा। सरकारी रिकार्ड के मुताबिक जनपद की चारों तहसीलों सदर, नर्वल, बिल्हौर व घाटमपुर में कुल 2273 तालाब है। इनमें से प्रशासन ने 1743 तालाब सूखे चिन्हित किए हैं। पिछले पखवारे हुई मीटिंग में डीएम कौशलराज शर्मा ने सभी सूखे तालाबों को जल्द से जल्द भराने का आदेश किया था। इसके बाद तालाब भरने का काम शुरू हुआ लेकिन अब तक सिर्फ 284 तालाब ही भरे गए।

आधे तालाब भी नहीं भर पाएंगे

सबसे सुस्त काम तो सदर तहसील के बिधनू और कल्याणपुर ब्लॉक में हुआ। यहां कुल सूखे तालाब 221 हैं, जबकि अभी तक सिर्फ 14 तालाब में ही पानी भरा जा सका है। बिल्हौर में भी 1050 सूखे तालाबों में सिर्फ 91 भरे गए हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर यही रफ्तार रही तो आधे तालाब भी नहीं भर पाएंगे। अब तो बारिश का ही सहारा है।

खराब हैण्डपाइपों में आंकड़ेबाजी

सिर्फ तालाब ही नहीं इन सभी तहसीलों में हजारों हैण्डपाइप भी खराब पड़े हैं, जिसके लिए अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह जरूर है कि प्रशासन ने खराब हैण्डपाइप को आंकड़ा निकाला है, उसमें खराब हैण्डपाइपों की संख्या काफी कम दिखाई गई है। कुल 3461 हैण्डपाइप खराब माने जा रहे हैं, जबकि असलियत यह है कि तीन हजार से ज्यादा हैण्डपाइप घाटमपुर क्षेत्र में ही खराब पड़े हैं। इसी तरह बिल्हौर क्षेत्र में खराब हैण्डपाइपों की संख्या लगभग चार हजार बताई जा रही है। ऐसे में प्रशासनिक आंकड़ों पर सवाल उठ रहे हैं।

'सूखे तालाबों को भरने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा हैण्डपाइपों की भी रिपेयरिंग की जा रही है। जल संकट से निपटने के हर उपाय किए जाएंगे.'

शत्रुघ्न सिंह, एडीएम (वित्त)

ये है प्रशासनिक आंकड़ा

तहसील-कुल तालाब-सूखे तालाब

सदर - 383 - 221

नर्वल - 196 - 196

बिल्हौर - 1290 - 1050

घाटमपुर - 404 - 276

तहसील-कुल हैण्डपाइप-खराब हैण्डपाइप

सदर - 4829 - 465

नर्वल - 8053 - 1338

बिल्हौर - 10932 - 1089

घाटमपुर - 5005 - 569

Posted By: Inextlive