-डॉ। ताराचन्द छात्रावास के 67 कमरों पर अवैध कब्जा, इनमें 54 ज्ञात और 13 हैं अज्ञात

- 16 जनवरी तक दिया गया था मौका, कहा गया था कि कमरा खाली करके चाभी अधीक्षक को सौंप दें

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने गुरुवार से हॉस्टल्स में काबिज दबंगों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। इस कार्रवाई की शुरुआत डॉ। ताराचन्द छात्रावास से की गई है। जिसमें अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ डीएसडब्ल्यू प्रो। हर्ष कुमार एवं चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरएस दुबे की ओर से कर्नलगंज थाने में तहरीर सौंप दी गई। इस विस्तृत तहरीर में एफआईआर दर्ज करने के पीछे विभिन्न कारणों को दर्शाया गया है।

वार्डेन और सुपरिटेंडेंट का भी पत्र अटैच

इविवि ने पुलिस को एफआईआर के लिए जो मांग पत्र सौंपा है। उसके साथ डॉ। ताराचन्द छात्रावास के वार्डेन प्रो। योगेन्द्र प्रताप सिंह और अधीक्षक डॉ। राकेश सिंह का पत्र भी अटैच किया गया है। जिसमें कहा गया है कि अवैध तत्वों को 16 जनवरी की शाम तक कमरा खाली करके चाभी अधीक्षक को सौंपने को कहा गया था। लेकिन किसी ने भी कब्जा खाली नहीं किया। बताया गया है कि छात्रावास में कुल अवैध 67 कमरों में 67 लोग हैं। जिनमें 54 ज्ञात हैं और 13 लोग ऐसे हैं, जिनकी पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Posted By: Inextlive