दक्षिण अफ्रीका में चल रही चैंपियंस लीग टी20 प्रतियोगिता में गौतम गंभीर की कप्तानी में उतरी शाहरुख़ ख़ान की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स को लगातार दूसरी हार का मुह देखना पड़ा.

कोलकाता नाइट राइडर्स को न्यूजीलैंड की टीम ऑकलैंड ने 14 गेंदे रहते सात विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन स्कोर बोर्ड पर टीम केवल 137 रन ही बना पाई।

कप्तान गौतम गंभीर एक बार फिर असफल रहे और केवल पांच रन बनाकर मिचेल बेट्स का शिकार बन गए। जबकि उनके साथ सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मैदान पर उतरे मनविंदर बिस्ला ने 38 रन बनाए।

गंभीर के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आए ब्रैंडन मैक्लम ने ज़ोरदार शॉट दिखाते हुए 40 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। लेकिन मैक्लम और बिस्ला की जोड़ी के आउट होने के बाद जैक कैलिस और मनोज़ तिवारी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद युसुफ़ पठान ने ज़रुर 22 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम का स्कोर 6 विकेट पर 137 रन से आगे नहीं बढ़ पाया।

इसके जवाब में ऑकलैंड ने शानदार शुरुआत की मार्टिन गपटिल और लू विंसेट की जोड़ी ने लक्ष्मीपति बालाजी के पहले ही ओवर में 17 रन हासिल कर लिए। गपटिल ने 25 और विसेंट ने 30 रन बनाए। इसके बाद अज़हर महमूद ने बची खुची कसर अर्धशतक लगा पूरी कर दी।

42 गेंदो पर बनाए गए 51 रनों नें तीन चौके और दो छक्के लगाए। एरॉन किचन ने भी 25 रनों का योगदान दिया। कोलकाता के स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण ने ज़रुर दो विकेट झटके लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिली। इस तरह ऑकलैंड को ये स्कोर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया।

Posted By: Inextlive