रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ़्रांसिस की हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पेरिस में नीलाम की जाएगी.


इस मोटरसाइकिल को बनाने वाली कंपनी ने पिछले साल जून में हार्ले डेविडसन ब्रांड की 110वीं वर्षगांठ पर वेटिकन में क्लिक करें पोप को जैकेट के साथ इसे उपहार में दिया था.कंपनी का उपहार"मैंने अपने अबतक के करिअर में इतनी अधिक दिलचस्पी किसी और मोटरसाइकिल में नहीं ली जितना की इसमें ले रहा हूं"-बेन वॉकर, अधिकारी बॉनहॉमनीलामी घर बॉन्हैम्स के अधिकारी बेन वॉकर ने बताया, ''मैंने अपने करियर में इतनी अधिक दिलचस्पी किसी और मोटरसाइकिल में नहीं ली, जितना इसमें ले रहा हूं.''उन्होंने बताया कि इस मोटरसाइकिल के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग पूछताछ कर रहे हैं.वॉकर ने बताया कि इस मोटरसाइकिल की नीलामी के लिए न्यूनतम बोली 15 हज़ार यूरो रखी गई है.इस मोटरसाइकिल के टैंक पर क्लिक करें पोप फ़्रांसिस के दस्तख़त हैं.
पोप जिस तरह से सार्वजनिक परिवहन सेवा का उपयोग करते हैं, उसे देखते हुए नहीं लगता कि उन्होंने कभी इस क्लिक करें हार्ले डेविडसन की सवारी की होगी.इस मोटरसाइकिल की नीलामी से मिलने वाले धन को चर्च की ओर से काम करने वाली संस्था क्रिस्टास रोमा को दिया जाएगा. यह संस्था इस धन को लोगों की भलाई के काम में खर्च करेगी.

Posted By: Subhesh Sharma