देश की पहली सोने के खदान के रूप में छत्‍तीसगढ़ स्‍िथत खदान की नीलामी हुई। नियमानुसार हुई नीलामी पूरी तरह से सफल हुई। आईबीएम विक्रय मूल्य रुपये 74712 प्रति ट्राय ऑन्ज का 12.55 फीसदी इसकी बोली लगी है। इसे मेसर्स वेदान्ता लिमिटेड ने खरीदा है।


अतिरिक्त आय होगीछत्तीसगढ़ की सोने की खदान पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं। फाइनली कल इसकी नीलामी हो गई। कहा जा रहा है कि यह देश की पहली सोने खदान की नीलामी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसकी बोली  आईबीएम विक्रय मूल्य रुपये 74,712 प्रति ट्राय ऑन्ज का 12.55 फीसदी के हिसाब से लगाई गई है। इस सोने की खदान को मेसर्स वेदान्ता लिमिटेड ने खरीद लिया है। इस सोने की खदान की नीलामी से छत्तीसगढ़ राज्य को भी काफी फायदा हुआ है। उसे प्रचलित रॉयल्टी के अलावा भी काफी लाभ हुआ है। छत्तीसगढ़ को अतिरिक्त आय में करीब 81.39 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त होगी। इस दौरान काफी संख्या में राज्य सरकार के प्रतिनिधित्व वाले अधिकारी आदि मौजूद रहे। जनवरी में टेंडर भरे
इस संबंध में खनिज संसाधन विभाग के सचिव सुबोध कुमार का कहना है कि सोने की खदान की नीलामी शांतिपूर्वक पूरी हो गई। यह प्रक्रिया सोने कि खदान की नीलामी खान एवं खनिज अधिनियम के अंतर्गत संपन्न हुई है। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य को नीलामी प्रक्रिया की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने दी थी। नीलामी की प्रक्रिया काफी दिनों चल रही थी। 22 जनवरी कि अंतिम तारीख तक ऑनलाइन टेंडर बुलवाए गए थे। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने इसके टेंडर भरे थे। इसमें मेसर्स वेदान्ता लिमिटेड इसे प्राप्त करने में सफल हुई।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra