Jamshedpur: टाटा स्टील के बर्मामाइंस स्थित ऑक्शन यार्ड गेट के पास मंडे मार्निंग हुई फायरिंग में 6 लोग इंजर्ड हो गए. इस घटना में पांच कांट्रेक्ट लेबर के अलावा एक प्रेस फोटोग्र्राफर भी शामिल है. घटना के विरोध में कंपनी गेट पर जमकर हंगामा हुआ. सूचना मिलते ही डीसी हिमानी पांडेय एसएसपी अखिलेश झा व एसडीओ सुबोध कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे व मामले को शांत कराया.

Contract labourers ने vehicles को किया आग के हवाले
घटना मंडे मार्निंग लगभग 8 बजे की है। ऑक्शन यार्ड गेट से कॉंट्रेक्ट लेबर्स को साइकिल अंदर ले जाने की मनाही थी। इसके बावजूद लेबर साइकिल अंदर ले जाना चाह रहे थे। इसे लेकर सिक्योरिटी गार्ड व लेबर्स के बीच बकझक भी हुई और मामला हिंसक हो गया। कांट्रेक्ट लेबर्स ने तीन कार, 8 बाइक सहित कई साइकिल को आग के हवाले कर दिया।

घायलों का TMH में चल रहा treatment
इस बीच सिक्योरिटी गाड्र्स द्वारा की गई फायरिंग में 5 कांट्रेक्ट लेबर व एक प्रेस फोटोग्र्राफर इंजर्ड हो गया। सभी को गोली के छर्रे लगे हैं। घायलों को पहले एमजीएम हॉस्पिटल व बाद में टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां सभी का ट्रीटमेंट चल रहा है। हंगामा व पथराव में टाटा स्टील क 15 सिक्योरिटी गाड्र्स भी घायल हो गए हैैं।

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक टाटा स्टील ऑक्शन यार्ड गेट पर सिक्योरिटी गार्ड कांट्रैक्ट लेबर्स को साइकिल अंदर ले जाने से रोक रहे थे। वे साइकिल को बाहर बनाई गई पार्किंग में खड़ी कर बस से जाने को कह रहे थे। इसका लेबर्स विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर लेबर्स व सिक्योरिटी गाड्र्स के बीच झड़प शुरू हो गई। इसके बाद तोडफ़ोड़ आगजनी व पथराव स्टार्ट हो गया। इसके बाद सिक्योरिटी गाड्र्स ने फायरिंग स्टार्ट कर दी। फायरिंग में रामचंन्द्र हांसदा, कानू राम हेम्ब्रम, धनंजय कुमार, जगत व पिंटू मंडल के अलावा प्रेस फोटोग्र्राफर मदन साहू घायल हो गए। मामले में एसएसपी ने सिक्योरिटी गाड्र्स के गन जब्त करने का आदेश दिया है।

बचाव में security guards ने की firing
घटना के संबंध में टाटा स्टील के वीपी (कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन) संजीव पॉल ने बताया कि कंपनी द्वारा सेफ्टी के मद्देनजर वक्र्स के भीतर बस सर्विस दी जा रही है, ताकि कोई एक्सीडेंट न हो। जेएमडी गेट से बस सर्विस पहले से चल रही है। एक सप्ताह पहले से बर्मामाइंस स्थित ऑक्शन यार्ड गेट से भी बस सर्विस शुरू की गई थी। मंडे को भी विरोध को देखते हुए सिक्योरिटी गाड्र्स ने गेट खोल दिया व लेबर्स को साइकिल लेकर अंदर जाने को कहा, लेकिन वे लोग तैयार नहीं हुए और सिक्योरिटी गाड्र्स पर पथराव स्टार्ट कर दिया। लेबर्स ने व्हीकल्स को भी आग के हवाले कर दिया। अपने बचाव में सिक्योरिटी गाड्र्स ने फायरिंग की जिसमें फोटोग्र्राफर सहित 6 कांट्रेक्ट लेबर इंजर्ड हो गए।

कुछ miscreants ने labourers को भडक़ाया
संजीव पॉल ने कहा कि कांट्रेक्ट लेबर एक सप्ताह से आना-जाना कर रहे थे, लेकिन पहले ऐसी घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कुछ मिस्क्रिएंट्स ने उन्हें अपने स्वार्थ के लिए भडक़ा दिया, जिस कारण इस तरह की घटना हुई। संजीव पॉल ने कहा कि हंगामा होते देख गेट बंद कर दिया गया तो गेट फांदने की भी कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट अपने लेवल से मामले की जांच कर रहा है और यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर चूक कहां हुई।

Auction yard gate से साइकिल लेकर जा सकेंगे labourers
संजीव पॉल ने कहा कि मामले को कंट्रोल करने में एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस का रोल अहम है। उन्होंने कहा कि किसने लेबर्स को भडक़ाया, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने लेबर्स से बहकावे में न आने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि फिलहाल ऑक्शन यार्ड गेट से बस सर्विस नहीं शुरू की जाएगी, लेबर्स अपनी साइकिल से ही अंदर जा सकेंगे। पूरी व्यवस्था दुरूस्त करने व सहुलियत देखने के बाद ही बस सर्विस स्टार्ट की जाएगी।

घायलों को मिलेगा मुआवजा
संजीव पॉल ने कहा कि घायलों का ट्रीटमेंट चल रहा है और उन्हें कंपनी के प्रावधान के मुताबिक मुआवजा भी दिया जाएगा।

 

 

Posted By: Inextlive